ETV Bharat / state

बस किराया बढ़ाने पर कांग्रेस का हल्ला बोल, पूर्व मंत्री ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:51 PM IST

सुंदरनगर में भी कांग्रेस ने बस किराया बढ़ाने को लेकर विरोध शुरू कर दिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने 5 दिन के अंदर सरकार को इसे वापस लेने को कहा. चौधरी ने कहा सरकार ने आमजनों के हितों में बस किराया कम नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा.

Sundernagar Congress
बस किराया बढ़ाने का मामला

सुंदरनगर: मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने किराए की बढ़ोतरी का विरोध जताया. प्रकाश चौधरी ने सरकार से इस वृद्धि को 5 दिन के भीतर वापस लेने को कहा. प्रकाश चौधरी ने कहा कि इस प्रकार किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी आम लोगों पर बोझ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों के हित में कार्य करने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इस प्रकार जन विरोधी निर्णय लेकर किराया बढ़ोतरी करना सही नहीं है. यह आमजनों के खिलाफ है.

5 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी

प्रकाश चौधरी ने कहा कि अमीर लोगों के पास अपनी गाड़ियां, लेकिन इस प्रकार के बस किराए में वृद्धि करने से गरीब तबके के लोगों पर बोझ पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान सरकार अपने आप को लोगों के लिए हितैषी मानती है, तो सरकार को गरीबों के हितों के लिए फैसले लेने चाहिए. प्रकाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय सरकार प्रत्येक फैसला गरीबों के हितों को मद्देनजर रखकर लिए जाते थे. प्रकाश चौधरी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार किराए में की गई 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी को 5 दिनों के भीतर वापस नहीं लिया तो कांग्रेस ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

वीडियो.

शिमला में भी विरोध

जयराम सरकार के बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को कांग्रेस ने शिमला में इस फैसले के विरोध स्वरूप चक्का जाम किया और सरकार से बस किराये में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की चेतावनी दी. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से ओल्ड बस स्टैंड तक रैली निकाली.

ये भी पढ़ें : बस किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, शिमला में किया चक्का जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.