ETV Bharat / state

कोरोना के आगे हर कोई बेबस, शहनाई वादकों को भी सता रही रोजगार की चिंता

author img

By

Published : May 19, 2020, 8:22 PM IST

कोरोना वायरस ने कई लोगों से उनकी जिंदगी छीन ली है, तो वहीं कई लोगों के रोजगार भी समाप्त कर दिए हैं. मंडी के मशहूर शहनाई वादकों को भी अब अपनी रोजी-रोटी की चिंता सता रही है.

Shehnai players are also worried about employment
शहनाई वादकों को भी सता रही रोजगार की चिंता

मंडी: देश भर में कोरोना का कहर जारी है, कोरोना के कारण देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने कई लोगों के रोजगार को समाप्त कर दिया है. मंडी जिला के 74 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पिछले 55 वर्षों से शहनाई बजाने का कार्य करते आ रहे हैं. पिछले दो महीने से प्रदेश में लगे कर्फ्यू के कारण कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हो रहा. जिसके चलते शहनाई वादकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मशहूर शहनाई वादक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पिछले दो महीने से कोई भी धार्मिक कार्य, मेले, देवी देवताओं को ले जाने वाली जातर सहित सभी प्रकार के शुभ कार्यों पर केन्द्र और प्रदेश सरकार ने रोक लगाई हुई है. जिस कारण उनका रोजगार भी बाधित हो गया है. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि काफी समय से लगे लॉकडाउन की वजह से अब उन्हें भी अपनी रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि अपने दो पुत्रों सहित दर्जनों लोगों को शहनाई वादक बना चुके हैं और प्रदेश सरकार तथा अधिकारियों से भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं. लक्ष्मण सिंह ने लोगों से आग्रह भी किया कि वह सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें. जब भी घर से बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क लगाकर ही निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE INTERVIEW: जानिए कोरोना संकट के बीच चीन पर क्यों भड़के प्रेम कुमार धूमल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.