ETV Bharat / state

मंडी में स्वयं सहायता समूहों का ठाठ-बाट बना रहा ग्रामीण हाट, जानें क्या-क्या मिल रहा

author img

By

Published : May 22, 2023, 9:01 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मंडी में ग्रामीण हाट जहां लोगों की पंसद बनता जा रहा है. वहीं, स्वयं सहायता समूहों के साथ जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिल रही है.

मंडी: शहर के सेरी मंच पर सप्ताह में 2 दिन सजने वाली ग्रामीण हाट स्वयं सहायता समूहों के साथ जुड़ी महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने में मददगार साबित होती हुई नजर आ रही है. हर सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को सेरी मंच पर यह ग्रामीण हाट सजता है ,जिसमें गांव और शहरी क्षेत्रों की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं खुद द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बेचने के लिए यहां लाती हैं.

मंडी में ग्रामीण हाट बाजार में लोग सामान खरीदते
मंडी में ग्रामीण हाट बाजार में लोग सामान खरीदते

सिड्डू से लेकर मक्की की रोटी तक मिलती: हाथ से बुनी हुई स्वेटर, जुराबें, बच्चों के सेट, विभिन्न प्रकार के अनाज का आटा, आचार, चटनी, झाडू, बड़ियां, नमक, दालें, सिड्डू, कचौरी, भल्ले, बाबरू, सीरा, अनारदाना, मक्की की रोटी-साग और अन्य प्रकार के घरेलू उत्पाद शामिल हैं. महिलाओं ने बताया कि सप्ताह में 2 दिन सजने वाली इस ग्रामीण हाट में उनकी अच्छी बिक्री हो जाती है और वे अच्छी आजीविका कमा रही हैं. वहीं, समूहों के साथ जुड़ी अन्य महिलाएं भी इस ग्रामीण हाट के माध्यम से घर बैठे आमदनी कमा पा रही हैं.

हाट बाजार में अचार से लेकर कपड़े तक मौजूद
हाट बाजार में अचार से लेकर कपड़े तक मौजूद

महिलाओं की पंसद हाट बाजार: ग्रामीण हाट को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिलता है. लोग सप्ताह में 2 बार सजने वाले इस ग्रामीण हाट में आकर खरीदारी करना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें यहां घरेलू उत्पाद खरीदने को मिलते हैं. यही नहीं पड़ोसी जिलों के लोग भी अब यहां आकर खरीदारी करने लगे हैं. कांगड़ा जिले से आई रीता देवी और शशिबाला ने बताया कि उन्हें ग्रामीण हाट में घरेलू उत्पाद खरीदकर काफी अच्छा लगा.

स्थान का नहीं लिया गया किराया: नगर निगम मंडी के उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि नगर निगम द्वारा इन महिलाओं को यह स्थान निशुल्क उपलब्ध करवाया गया, ताकि इनके आर्थिक उत्थान में मदद की जा सके. ग्रामीण हाट एक ऐसा स्थान है ,जिसके उत्पाद हर व्यक्ति खरीदना चाहता है, इसमें ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित दर्जनों स्वयं सहायता समूह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में खुलेगा नई नौकरियों का पिटारा, महानगरों की तर्ज पर शिमला में बनेगा हाट बाजार, जानें सब कुछ..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.