ETV Bharat / state

सौली खड्ड में आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड ने लगाया नाका, काटे गए एक लाख से अधिक के चालान

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:44 AM IST

आरटीओ ने नाका लगाकर 80 वाहनों के ओवरलोड होने कारण चालान काटकर करीब 1 लाख जुर्माना वसूली. इस दौरान नेशनल हाईवे कई घंटों तक बंद भी रहा.

शामिल है और मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम

मंडी: शुक्रवार शाम 8 बजे आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड ने मंडी शहर के साथ लगते सौली खड्ड में नाका लगाया था. यह मार्ग शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में शामिल है और मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे यहीं से होकर गुजरता है. नाका लगाने की वजह से वाहनों का वजन करके ओवरलोड का पता करना था.

इस कारण से नेशनल हाईवे पर करीब दो किमी लंबा जाम लग गया. वहीं नाके के डर से मालवाहक वाहनों ने जगह-जगह अपने वाहन खड़े कर दिए, जिससे जाम की समस्या गंभीर हो गई और जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, सदर थाना की पुलिस टीम ने मौके पर आकर जाम को खुलवाया.

आरटीओ फ्लाईंग स्क्वॉयड
नेशनल हाईवे पर दो किमी लंबा जाम

ये भी पढ़े: हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 53 सड़कें बंद, इस दिन तक खराब बना रहेगा मौसम

फ्लाइंग स्क्वायड कुल्लू के आरटीओ कमलजीत शर्मा ने बताया कि मालवाहक वाहनों की ओवरलोडिंग को जांचने के लिए धर्मकांटे के पास नाका लगाया गया है. आरटीओ ने कहा कि 70 से 80 ओवरलोडिंग वाहनों के चालान काटकर एक लाख से अधिक जुर्माना वसूले गए.

Intro:
मंडी। आरटीओ के नाके के कारण नेशनल हाईवे पर दो किमी लंबा जाम लग गया, जिस कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि नाके में उन्होंने करीब 80 वाहनों के ओवरलोड होने करीब 1 लाख जुर्माना भी वसूला।
Body:शुक्रवार शाम 8 बजे आरटीओ फ्लाईंग स्क्वॉयड कुल्लू कमलजीत शर्मा ने अपनी टीम के साथ मंडी शहर के साथ लगते सौली खड्ड में नाका लगा दिया। यह शहर के भीड़ भाड़ इलाकों में शामिल है और मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे यहीं से होकर गुजरता है। यहां नाका इसलिए लगाया गया क्योंकि यहां धर्मकांटा है और मालवाहक वाहनों का वजन यहीं पर किया जा रहा है। वजन करके यह पता लगाया जा रहा है कि वाहन कहीं ओवरलोड़ तो नहीं। लेकिन इस कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम लग गया और करीब दो किमी तक लंबा जाम लग गया। वहीं आरटीओ के नाके से डरे मालवाहक वाहनों ने भी जहां जगह मिली वहीं अपने वाहन खड़े कर दिए, जिस कारण जाम की समस्या और भी गंभीर हो गई। बाद में सदर थाना की पुलिस टीम ने मौके पर आकर जाम को खुलवाया। जाम में फंसे यात्री आरटीओ के नाके से तो संतुष्ट दिखे लेकिन जगह के गलत चयन को लेकर उन्हें कोसते हुए भी नजर आए। अधिकतर लोगों को 2 घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। रात 10.30 तक आरटीओ साहब ने 70 से 80 वाहनों के ओवरलोडिंग के चालान काटकर एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूल कर दिया था। फ्लाईंग स्क्वॉयड कुल्लू के आरटीओ कमलजीत शर्मा ने बताया कि मालवाहक वाहनों की ओवरलोडिंग को जांचने के लिए यह नाका धर्मकांटे के पास लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के सहयोग से जाम को खोलने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि अधिकतर मालवाहक वाहन चालकों ने डर के कारण बेतरतीब ढंग से अपने वाहन खड़े किए हैं जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.