ETV Bharat / state

करसोग: स्यांज स्यानजली वाया गनु सड़क मार्ग 3 महीनों से बंद, PWD कार्यालय पहुंचे लोग

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:05 AM IST

स्यांज स्यांजली वाया गनु सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण पिछले तीन महीनों से बंद है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही ठप होने के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. इस पर गुस्साए लोग पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता के पास पहुंचे और सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए जल्द से जल्द बहाल करने का अल्टीमेटम दिया.

PWD office karsog
पीडब्ल्यूडी करसोग

करसोग/मंडी: इस बार बहुत कम बरसात होने के बाद भी करसोग में पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों की हालत सुधारने में फिसड्डी रहा है. उपमंडल में सड़कों की दयनीय स्थिति के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. ऐसा ही एक मामला स्यांज स्यांजली वाया गनु सड़क का सामने आया है.

ये सड़क भूस्खलन के कारण पिछले तीन महीनों से बंद है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही ठप होने के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. खासकर क्षेत्र में इन दिनों सब्जियों का सीजन पीक पर है. खेतों में बीन सहित शिमला मिर्च, टमाटर व अन्य सब्जियों की फसल तैयार है, लेकिन सड़क अवरुद्ध होने के कारण किसानों को अपने उत्पाद मंडियों में पहुंचना मुश्किल हो गया है. इस वजह से अब किसानों को फसल खेतों में ही सड़ने का भी डर सताने लगा है.

वीडियो

ऐसे में रोजी रोटी पर आए संकट को देखते हुए गुस्साए लोग पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता के पास पहुंचे और सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए जल्द से जल्द बहाल करने का अल्टीमेटम दिया. लोगों ने अवगत करवाया कि किस तरह सड़क बंद होने से किसानों और बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने सड़क को बहाल करने में बरती जा रही सुस्ती पर भी नाराजगी दिखाई.

उधर, पीडब्ल्यूडी ने लोगों को जल्द से जल्द सड़क को बहाल करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि करसोग पीडब्ल्यूडी विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. पिछले दिनों ऐसा एक मामला करसोग से कोटलु सड़क का मरम्मत कार्य न होने का सामने आया था.

इस सड़क में जगह जगह पड़े गड्डों में मिट्टी भरी पड़ी है, जो बरसात में कीचड़ बन गई है. इस कारण पिछले दिनों इस रोड पर पिकअप स्किड होकर नाली में फंस गई थी.

खेतों में सड़ रही सब्जियां

स्यांजली के ठाकुर सेन ने बताया कि स्यांज स्यांजली वाया गनु रोड तीन महीनों से बंद है. इस कारण किसानों की सब्जियां खेतों में ही सड़ने लगी है. ऐसे में लोग सड़क को ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता से भी मिले.

पीडब्ल्यूडी विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज ने कहा कि स्लाइडिंग पोर्शन को जल्द रिस्टोर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि छोटी गाड़ियों को निकलने के लिए पहले सड़क को खोला जाएगा. इसके बाद जहां संभव होगा डंगे लगाने का काम भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुंबई के लिए रवाना हुई कंगना रनौत, ट्वीट कर लिखा: ना डरूंगी, ना झुकूंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.