ETV Bharat / state

NH-21 पर कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक घायल

author img

By

Published : May 12, 2020, 5:50 PM IST

सुंदरनगर में एनएच-21 पर नरेश चौक के पास मंगलवार को एक हादसा हो गया. यहां कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार घायल हो गया है, जिसका इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है. ये पूरा हादसा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.

clash between car and bike on NH 21
हादसे के बाद घटनास्थल.

सुंदरनगर/मंडी: सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर नरेश चौक के पास बाइक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. घायल का सिविल अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार हादसे में घायल बाइक सवार तेजा राम पुत्र गोविंद राम गांव गुड़िया, जिला नागौर, राज्यस्थान का निवासी है. तेजा राम बाइक नंबर एचआर-07एल-9172 चंडीगढ़-मनाली पर अपने किराए के मकान के लिए धनोटू की ओर जा रहा था.

वीडियो.

इसी दौरान जब तेजा राम नरेश चौक के पास एक वर्कशॉप की ओर मुड़ने लगा तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार नंबर एचपी-31बी-2816 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

वहीं, घटना की पूरी फुटेज घटनास्थल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुर्घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं और स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.