ETV Bharat / state

Mandi Charas Case: चरस तस्करी मामले में पंजाब के भटिंडा से आरोपी गिरफ्तार, मंडी पुलिस ने किया अरेस्ट

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 7:48 PM IST

मंडी पुलिस ने कोर्ट द्वारा उद्घोषित आरोपी को पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर चरस तस्करी को लेकर गोहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज था. समन भेजने के बाद भी जब आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचा तो कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया. (Mandi Crime News) (Charas smuggling case in Mandi)

Proclaimed accused arrested by Mandi Police.
चरस तस्करी मामले में उद्घोषित आरोपी को मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशा कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर प्रदेश में पुलिस विभिन्न अभियान चला रही है. नशा कारोबारियों को पकड़ पुलिस उन्हें सलाखों के पीछे ढकेल रही है. ताजा मामले में मंडी पुलिस की पीओ सेल मंडी टीम द्वारा स्पेशल जज-2 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन चरस तस्करी एक मामले में उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पंजाब से चरस का आरोपी गिरफ्तार: मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पंजाब के भटिंडा से हिरासत में लिया गया है. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ सोनू पर पुलिस थाना गोहर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत चरस तस्करी की एफआईआर दर्ज की गई थी. आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर स्पेशल जज-2 मंडी के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था.

वहीं, ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया. इसके बाद मंडी पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर कई जगहों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था. इस पर पीओ सेल मंडी टीम ने आरोपी को पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार कर लिया है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है.

ये भी पढे़ं: Mandi Crime News: रोजगार का सपना दिखाकर युवाओं से ठगी!, आरोपी 'बंटी-बबली' के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.