ETV Bharat / state

Mandi Accident News: ओवरटेक करते हुए ASP की गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, CCTV वीडियो आया सामने

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 4:37 PM IST

मंडी जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है. जिसमें ASP मंडी की गाड़ी ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी है. इस टक्कर में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, घायल यशवंत का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त एएसपी मंडी अपनी सरकारी गाड़ी में मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर.. (Mandi Accident News)

ASP vehicle collided with scooty rider In Mandi
मंडी में ASP की गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर

ओवरटेक करते हुए एएसपी की गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर

मंडी: प्रदेश के मंडी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल, एएसपी मंडी की सरकारी गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए एक स्कूटी सवार को रौंद डाला. मामला 28 तारीख का है, लेकिन पुलिस ने इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी. घायल की पत्नी ने अब मीडिया के साथ सीसीटीवी की फुटेज शेयर करके न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार, एएसपी मंडी अपनी सरकारी गाड़ी HP33E3175 पर मंडी से पंडोह की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सौली खड्ड में एक बस को ओवरटेक करते हुए दूसरी तरफ से आ रही स्कूटी नंबर एचपी 33 एफ 4041 को जोरदार टक्कर मार दी और इस पर सवार यशवंत निवासी थाची को कुचल डाला. वहीं, बताया जा रहा है कि इनकी गाड़ी को एचएएसआई बलदेव चला रहा था.

बता दें, घटना के बाद तुरंत प्रभाव से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि चालक बलदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज करके उसे लाइन हाजिर कर लिया गया है. एफएसएल की टीम ने मौके पर जाकर सारे साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, सीसीटीवी की फुटेज को भी जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल कानून के तहत सारी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है.

पत्नी बोली- मेरे पति को ठीक कर दो: घायल यशवंत की पत्नी लवली अपने पति की सेहत को लेकर बेहद चिंतित है. लवली ने दूरभाष पर बताया कि डॉक्टरों ने उसे बताया क यशवंत को गंभीर चोटें आई हैं और हो सकता है कि भविष्य में यशवंत शायद ही कभी बिस्तर से उठ पाए. पुलिस वालों ने मेरे हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया है. हादसे के बाद किसी भी पुलिस वाले ने हाल तक जानने की कोशिश नहीं की, मदद करना तो दूर की बात है. मुझे और कुछ नहीं चाहिए, जैसा मेरा पति पहले था वैसा ही ठीक करके दे दो. मेरा पति पूरे परिवार को चलाने वाला इकलौता सहारा है और यदि यही बिस्तर पर पड़ गए तो फिर जिंदगी कैसे चलेगी. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: Hamirpur Accident: हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जान, अनियंत्रित बाइक सवार की ट्रक के नीचे आने से मौत, एक घायल

Last Updated : Sep 6, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.