ETV Bharat / state

छोटी काशी में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि की जयंती

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 8:30 PM IST

छोटी काशी मंडी में भी वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. बता दें कि महर्षि वाल्मीकि ने हिंदू धर्म का महान ग्रंथ रामायण की संस्कृत में रचना की थी. महर्षि वाल्मीकि ने रामायण के जरिए भगवान राम के मूल्यों का प्रचार किया साथ ही उन्होंने सामाजिक अन्याय के खिलाफ लोगों को शिक्षित किया.

Maharishi Valmiki jyanti celebrated with in mandi
फोटो.

मंडी: आज 31 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती मनाई जा रही है. वाल्मीकि जयंती को हर साल पूरे देश में आश्विन मास की पूर्णिमा को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं. छोटी काशी मंडी में भी वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.

वाल्मीकि सभा के पूर्व प्रधान मनीष कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि वाल्मीकि की पूजा अर्चना की गई और झंडा रस्म अदा की गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान मंदिर में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया.

मनीष ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर शोभा यात्रा नहीं निकाली गई. आपको बता दें कि महर्षि वाल्मीकि ने हिंदू धर्म का महान ग्रंथ रामायण की संस्कृत में रचना की थी. महर्षि वाल्मीकि ने रामायण के जरिए भगवान राम के मूल्यों का प्रचार किया साथ ही उन्होंने सामाजिक अन्याय के खिलाफ लोगों को शिक्षित किया.

महर्षि वाल्मीकि जंयती के मौके पर पूरे देश में वाल्मीकि समाज से जुड़े लोगों में काफी उत्साह रहता है, छोटी काशी मंडी में भी महर्षि वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि समाज से जुड़े लोग काफी उत्साहित नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.