ETV Bharat / state

LPG Cylinder Price: फेस्टिव सीजन में मोदी सरकार का तोहफा, जानिए हिमाचल में कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 3:54 PM IST

LPG Cylinder Price in Himachal
हिमाचल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत

फेस्टिव सीजन के दौरान गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपयों की कमी करके मोदी सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. वहीं, आपदा और महंगाई की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश के लिए ये बड़ी राहत की बात है. जहां प्रदेश में हर चीज की कीमत आसमान छूने को तैयार है. वहीं, एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कमी लोगों की जेब का बोझ कम करेगी. (LPG Cylinder Price in Himachal) (LPG Cylinder Price)

करसोग: हिमाचल प्रदेश में आपदा के मुश्किल दौर में लोग महंगाई का दंश झेलने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं के लिए मोदी सरकार में बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने फेस्टिव सीजन से पहले गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम कर हिमाचल में करीब 23 लाख उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है. प्रदेश में गैस की नई कीमतें बुधवार यानी रक्षाबंधन के दिन से ही लागू हो गई हैं. लोगों को लंबे समय से गैस सिलेंडर की कीमतें कम होने का इंतजार था. ऐसे में रेट कम होते ही उपभोक्ताओं ने सिलेंडर रिफिल करवाने शुरू कर दिए हैं.

इस रेट पर जिलों में रिफिल होगा सिलेंडर: गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम हो गई है. ऐसे में अब सभी जिलों में 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की नई कीमतें भी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है. अब शिमला में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 948.50 रुपए है. पहले यही दाम 1148.50 रुपए सिलेंडर था. इसी तरह से बिलासपुर में 947.50 रुपए, चंबा में 957 रुपए, हमीरपुर में 945 रुपए, कांगड़ा में 955 रुपए, किन्नौर 950 रुपए, कुल्लू में 931.50 रुपए, मंडी में 952.50 रुपए, सिरमौर में 950 रुपए, सोलन में 931.50 रुपए व ऊना में गैस सिलेंडर अब 936.50 रुपए और लाहौल स्पीति में 948 रुपए में एलपीजी सिलेंडर रिफिल होगा.

LPG Cylinder Price in Himachal
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी

आपदा में लोगों ने ली राहत की सांस: हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन ने इस बार भारी तबाही मचाई है. बादल फटने की घटना, बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. इसी तरह से भारी बारिश की वजह से हजारों मकान जमींदोज हो गए हैं. सड़कें टूट जाने से कई इलाकों के जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गए हैं. आपदा के कठिन समय में लोगों को पाई-पाई बचाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम करने के फैसले से लोगों ने राहत की सांस ली है.

LPG Cylinder Price in Himachal
हिमाचल में LPG की कीमतें.

प्रदेश में रसाई को किया धुंआ मुक्त: हर घर में रसोई को धुआं मुक्त करने के लिए उज्ज्वला और मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं. प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत करीब 1.36 लाख परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं. इसके अलावा जो परिवार इस योजना के अंतर्गत सरकार की सुविधा का लाभ नहीं ले पाए, ऐसे गरीब परिवारों के लिए प्रदेश में 26 मई 2018 को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना शुरू की गई. इसके तहत राज्य में करीब 3.23 लाख गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन व गैस चूल्हा निशुल्क प्रदान किए गए.

जंगल कटने से बचेंगे: हिमाचल में हर घर को धुंआ मुक्त करने के लिए उज्ज्वला और मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन तो बांटे गए, लेकिन इस बीच घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें भी लगातार बढ़ती रहीं. स्थिति ये थी कि प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1100 के आंकड़े को भी पार कर गया था. जिस कारण लाखों गरीब परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन मिलने के बाद भी सिलेंडर रिफिल करना मुश्किल हो गया था. जिसके कारण लोग मजबूरन एक बार फिर चूल्हा जलाने के लिए जंगलों पर निर्भर हो गए थे. इस बीच गैस सिलेंडर की कीमत घटने से अब जंगल भी कटने से बचेंगे.

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, घरेलू LPG सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता

Last Updated :Aug 30, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.