Kiratpur Manali Fourlane: हणोगी से झलोगी तक 5 टनलें बनकर तैयार, 31 मार्च से पहले यहां से यातायात होगा बहाल

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 4:56 PM IST

Kiratpur Manali Fourlane.

कीरतपुर मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट की दस टनलों में से पांच टनलें पूरी कर दी गई हैं. जिसमें से पांच टनलें 31 मार्च से पहले यातायात के लिए बहाल कर दी जाएगी. (Kiratpur Manali Fourlane 5 tunnels completed)

कीरतपुर मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट की दस टनलों में से पांच टनलों का काम पूरा.

मंडी: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कीरतपुर मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए मंडी जिले में पंडोह से औट तक बनाई जा रही दस में पांच टनलें 31 मार्च से पहले यातायात के लिए बहाल होने जा रही है. इन टनलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब यहां से यातायात को बहाल करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. बता दें कि पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट में फोरलेन को टनलों के माध्यम से भेजा जा रहा है. इसके लिए यहां दस टनलों का निर्माण कार्य चला हुआ है. शाहपुरजी पलौनजी के माध्यम से एफकॉन्स कंपनी इस कार्य को अंजाम दे रही है. (Kiratpur Manali Fourlane 5 tunnels completed)

26,250 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है. जिसमें से 65 प्रतिशत हिस्सा ऐसा है जिसे फंगशनल कर दिया गया है. हणोगी से झलोगी तक बरसात के मौसम में पहाड़ी से सबसे ज्यादा पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है. जिसे देखते हुए अब एनएचएआई यहां बन चुकी पांच टनलों को यातायात के लिए सुचारू करने की दिशा में काम कर रहा है. शाहपुरजी पलौनजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच टनलों से जल्द ही यातायात को सुचारू कर दिया जाएगा. इस दिशा में प्रयास और कार्य जारी है.

Kiratpur Manali Fourlane
हणोगी से झलोगी तक 5 टनलें बनकर तैयार.

बता दें कि पहले इस प्रोजेक्ट को सितंबर 2021 तक पूरा होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस कार्य को जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. प्रोजेक्ट की शुरूआती दो टनलों की लंबाई में ईजाफा होने के कारण इसके लिए अलग से अप्रूवल लेनी पड़ी और अब इनके कार्य को दिन-रात तेज गति के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा ने बताया कि मार्च 2024 तक पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. (Kiratpur Manali Fourlane project)

ये भी पढ़ें: कीरतपुर-मनाली फोरलेन की चौथी टनल के मिले दोनों छोर, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है ये प्रोजेक्ट

Last Updated :Jan 12, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.