ETV Bharat / state

पहाड़ का नहीं बदलेगा रिवाज, सीएम जयराम का बदल जाएगा ताज: कौल सिंह ठाकुर

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 10:14 AM IST

मंडी में कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया और कहा कि भाजपा का मिशन रिपीट मिशन डिफीट में बदलेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार कभी रिवाज नहीं बदल पाएगी लेकिन इतना जरूर है कि प्रदेश की जनता सरकार बदल देगी. (Kaul Singh Thakur Target CM Jairam Thakur) पढ़ें पूरी खबर...

कौल सिंह ठाकुर
कौल सिंह ठाकुर

मंडी: प्रदेश की जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और आज हर वर्ग प्रदेश सरकार से निराश है. पेपर लीक मामले में प्रदेश की जयराम सरकार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में लिखा जाएगा. यह जुबानी हमला शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व द्रंग से कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर किया है. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जयराम ठाकुर ने भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं छोड़ी. (Kaul Singh Thakur Target CM Jairam Thakur) (kaul singh thakur press confrence)

आज प्रदेश में डेढ़ लाख के करीब पद रिक्त चले हुए हैं. जेओए का रिजल्ट अभी तक नहीं निकला है और पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार ने जमकर घोटाला किया. पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में लिखा जाएगा. इतिहास में पहली बार सभी वर्ग प्रदेश सरकार से नाराज रहे. ऐसा कोई वर्ग नहीं था जिन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ धरना ना दिया हो. मंडी के लोगों को सीएम जयराम ठाकुर से कई उम्मीदें थी. लेकिन सीएम ने मंडी वासियों की आशा और उनका विश्वास दोनों खोया है.

कौल सिंह ठाकुर

वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार के मिशन रिपीट पर भी तंज कसा है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार का मिशन रिपीट मिशन डिफीट में बदलने वाला है. जयराम ठाकुर बार-बार रिवाज बदलने की बात कह रहे हैं, लेकिन सीएम पहाड़ियों का कौन सा रिवाज और कैसे बदलेंगे, हमें भी बताएं. सीएम जयराम ठाकुर पहाड़ियों का रिवाज तो नहीं बदल सकते लेकिन उनका ताज जरूर बदलकर रहेगा. 12 नवंबर को मतदान होने के बाद जब 8 दिसंबर को परिणाम आएंगे तो भाजपा सत्ता से बाहर होगी. कांग्रेस पार्टी 45 से 50 सीटें जीतकर सत्ता वापसी करेगी.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के खिलाफ जो चार्जशीट पेश की है वह वेल डॉक्युमेंटेड है. कांग्रेस के सत्ता में आते ही भाजपा के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ जो चार्जशीट पेश की थी वह खोदा पहाड़ निकली चुहिया है. वहीं, सीएम बनने के दावे पर पूछे गए सवाल पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि दावा करने से कोई भी सीएम नहीं बनता है. पंडित सुखराम ने दावा किया था लेकिन वह भी नहीं बन पाए.

कांग्रेस पार्टी भाजपा की तरह तानाशाह सरकार नहीं है. भाजपा ने कई राज्यों में तानाशाही तरीके से अपने सीएम प्रोजेक्ट किए हैं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि 31 अक्टूबर को पार्टी की राष्ट्रीय नेता व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंडी में बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाली है. उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और देश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

ये भी पढ़ें: कौल सिंह ने CM जयराम को बताया राजनीति का 'धृतराष्ट्र', कही ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.