ETV Bharat / state

Karsog News: करसोग की इस गरीब महिला ने मकान के लिए सरकार से कई बार लगाई गुहार, लेकिन नहीं मिला कोई लाभ

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 5:45 PM IST

हिमाचल प्रदेश में एक गरीब महिला जो बीपीएल परिवार से संबंधित हैं उन्होंने पिछले कई सालों से विभिन्न योजनाओं में आवास के तहत आवेदन कर चुकी हैं, लेकिन हैरानी की बात है आज तक उन्हें मकान के लिए कोई सहायता राशि नहीं मिली. पढ़ें पूरी खबर... (Karsog Local News).

Karsog Local News, करसोग लोकल न्यूज
करसोग की बिमला देवी को नहीं मिल रहा मकान.

बिमला देवी और प्रधान कामेश्वर शर्मा का बयान.

करसोग: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहत करसोग में गरीबों के लिए शुरू की गई सरकार की आवास योजनाओं पर सवाल उठने लगे हैं. यहां उपमंडल के अंतर्गत सुईं कुफरीधार पंचायत के गांव नगेनी की रहने वाली विधवा बिमला देवी के मकान की छत दो सप्ताह पहले भारी बारिश ते टूट गई है. ऐसे में मकान पूरी तरह से जर्जर हो गया है. सवाल ये है कि बिमला देवी बीपीएल परिवार से संबंधित हैं. वह पिछले कई सालों से विभिन्न योजनाओं में आवास के तहत आवेदन कर चुकी हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि प्रशासन ने अभी तक बिमला देवी की पीड़ा को महसूस नहीं किया है. ऐसे में प्रशासन की सुस्ती से थक हार कर स्थानीय पंचायत प्रधान ने चंदा एकत्रित कर बिमला देवी के लिए मकान बनाए जाने की अनूठी पहल की है. इसके लिए पंचायत प्रधान कामेश्वर शर्मा 11 हजार की राशि देंगे.

बिमला देवी के पास 17 विश्वा जमीन: बिमला देवी के पति की मौत 3 साल पूर्व हो गई है. ऐसे में परिवार की जिम्मेदारी गरीब महिला के कमजोर कंधों पर आ गई है. बिमला देवी मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर कर रही है. उसके पास पास जीवन यापन करने के लिए महज 17 विश्वा जमीन है. पिछले दिनों भारी बारिश से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. जिस पर प्रधान कामेश्वर शर्मा ने मकान को खाली करवाकर साथ लगते किसी अन्य व्यक्ति के घर में बिमला देवी के रहने की व्यवस्था की है. बिमला देवी का कहना है कि मकान के लिए कई बार सरकार से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन गरीबों की कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Karsog Local News, करसोग लोकल न्यूज
बिमला देवी का पुराना मकान.

'आवास के लिए बार भेजा गया नाम': प्रधान कामेश्वर शर्मा का कहना है कि बिमला देवी बीपीएल परिवार से है. ऐसे में विभिन्न आवास योजनाओं के अंतर्गत कई बार मकान के लिए बिमला देवी का नाम भेजा जा चुका है, लेकिन सरकार से स्वीकृति नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि अब सुई कुफरी धार नई पंचायत बनी है. इससे पहले भी पांगणा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिमला देवी का नाम प्राथमिकता के आधार गया था. उन्होंने कहा कि अब भी अगर सरकार बिमला देवी को आवास नहीं मिलता है तो इसके लिए चंदा एकत्रित कर पंचायत अपने स्तर पर बिमला देवी के लिए मकान बनाएगी.

एसडीएम विचित्र सिंह का कहना है कि मीडिया के माध्यम से मामला ध्यान में आया है. इस बारे में तुरंत प्रभाव से बीडीओ चुराग को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को उपायुक्त मंडी को भी भेजा जाएगा, ताकि गरीब महिला को जल्द आवास की सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में हुई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने में नाकाम रहे नड्डा और अनुराग: विधायक इंद्रदत्त लखनपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.