ETV Bharat / state

कलखर-नेरचौक सड़क की हालत खस्ता, सरकाघाट अधिवक्ता एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:10 PM IST

कलखर-नेरचौक सड़क की हालत में सुधार की मांग को लेकर शुक्रवार को सरकाघाट अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्यों व समाजसेवी लोगों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस सड़क को डबल लेन नहीं बनाया गया तो बल्ह व सरकाघाट के लोग सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.

कलखर-नेरचौक सड़क
कलखर-नेरचौक सड़क

सरकाघाट/ मंडी: कलखर-नेरचौक सड़क की हालत में सुधार की मांग को लेकर शुक्रवार को सरकाघाट अधिवक्ता एशोसिएशन के सदस्यों व समाजसेवी लोगों ने दिन भर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. हिविंका के पूर्व प्रत्याशी व जिला परिषद के सदस्य रहे तेग सिंह की अगुवाई में एसोसिएशन के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शन के माध्यम से एशोसिएशन के लोगों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सड़क की अनदेखी अब सहन नहीं की जाएगी. तेग सिंह ने कहा कि 70 साल पुरानी यह सड़क नेरचौक, हमीरपुर, ऊना, चंडीगढ़, जालंधर, धर्मशाला, व नजदीकी पर्यटन स्थल रिवालसर, मुरारी धार आदि प्रमुख स्थानों पर जाने के लिए सबसे नजदीक है.

पूर्व जिला परिषद सदस्य ने कहा कि ऊना से कलखर तक डबल लेन होने के कारण पिछले कुछ सालों से इस सड़क पर यातायात का बोझ काफी बड़ गया है, लेकिन कलखर से आगे नेरचौक तक 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क की हालत किसी से छिपी नहीं है. दजनों ब्लाइंड मोड़, तंग सड़क और गड्ढों के चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना: मंडी जिले के 74 गांवों का होगा कायाकल्प

इस सड़क पर कई हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जान गई है और कई लोग अपाहिज भी हुए हैं. यहां सड़क हादसे होनो अब आम बात हो गई है. पिछले कई सालों से विभाग को शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

तेग सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला होने के कारण भी यहां सड़कों की हालत खस्ता है, लेकिन विभाग और सरकार गहरी नींद में है. केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन और सड़कों की मरम्मत के लिए दिए गए पैसे का गलत उपयोग हो रहा है.

पूर्व जिला परिषद सदस्य ने कहा कि इस सड़क का प्रयोग चीन बॉर्डर तक सैन्य सामान ले जाने के लिए भी किया जाता है. प्रदेश में आने वाले पर्यटक भी कुल्लू-मनाली, लाहौल स्पीति, शिकारी देवी आदि पर्यटन स्थलों पर इसी सड़क से होकर गुजरते है.

पढ़ें: सुंदरनगर में निजी संस्थानों का कारनामा, वर्षा शालिका पर रातों-रात चिपका दिए पोस्टर

तेग सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस सड़क को डबल लेन नहीं बनाया गया तो बल्ह व सरकाघाट के लोग सड़कों पर उंतरकर उग्र आंदोलन करेंगे. इस मौके पर बीजेपी के सक्रिय सदस्य देश राज ठाकुर ने सरकार पर जमकर सड़क की हालत को लेकर निशाना साधा.

पढ़ें: मंडी सदर और नाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति, नीलमणि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.