मंडी: दिनदहाड़े साढ़े आठ लाख के गहनों की चोरी, यूपी की महिला पर शक

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 9:37 PM IST

Jewelery worth lakhs stolen in Mandi

मंडी में भगवाहन मोहल्ले में दिनदहाड़े साढे आठ लाख के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है. भगवाहन निवासी रचना शर्मा ने पुलिस को बताया कि यूपी की एक महिला ने उनके घर से करीब साढ़े 8 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने चोरी किए हैं. पुलिस ने संदिग्ध महिला से पूछताछ शुरू कर दी है. (jewelery theft in mandi)

मंडी: शहर में दिनदहाड़े लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने प्रवासी महिला पर शक जाहिर करते हुए उसे पुलिस के हवाले किया है. यहां भगवाहन मुहल्ला के हाउस नंबर 54/09 में दिनदहाड़े साढ़े आठ लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने चोरी हो गए. घटना के बाद शहर में हड़कंप और दहशत का माहौल हो गया है. भगवाहन निवासी रचना शर्मा पत्नी योगेश कुमार ने यूपी की एक महिला पर शक जताया है. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक पीड़ित महिला ने सदर थाने में पुलिस को मंगलवार को चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि किसी प्रवासी महिला द्वारा उसके घर से 170 ग्राम सोने के गहने चोरी कर लिए गए हैं. इनकी कीमत साढ़े आठ लाख रुपए है, जबकि 170 ग्राम भार के चांदी के गहने भी चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत करीब दस हजार रुपए है.

सभी आभूषणों की कीमत मिला कर कुल आठ लाख साठ हजार रुपए है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे इस चोरी के लिए एक प्रवासी महिला लक्ष्मी पत्नी राजन (निवासी हरिहरपुर टोला लोहारां, डाकघर हरिहरपुर, जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश) पर शक है. महिला ने पुलिस को इन गहनों को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्ध महिला से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. महिला के शिकायत पर मामले में आगामी छानबीन जारी है. (jewelery theft in mandi)

ये भी पढ़ें- नाबलिग को भगाने वाला आरोपी पलवल से गिरफ्तार, ऐसे मिला सुराग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.