ETV Bharat / state

Himachal OPS: 6 सालों से मिल रही थी महज ₹1770 पेंशन, अचानक खाते में इस माह आया ₹36,850, OPS का लाभ मिलने से दूर हुई चिंत राम की चिंता

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 1:07 PM IST

मंडी के चिंत राम को अब बुढ़ापे की चिंता नहीं सता रही है. इसकी वजह उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना है. रिटायरमेंट के बाद पिछले 6 साल से उन्हें महज ₹1770 पेंशन मिलती थी, जो अब बढ़कर ₹36,850 प्रतिमाह हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal Old Pension Scheme) (Mandi Chint Ram Shastri got old pension) (old pension scheme benefits).

Himachal OPS
OPS का लाभ मिलने से दूर हुई चिंत राम की चिंता

मंडी: हिमाचल प्रदेश में सेवानिवृत कर्मचारियों को पुरानी पेशन का लाभ मिलना शुरू हो गया है. इसका लाभ 2017 में रिटायर हुए मंडी जिले के चिंत राम को भी मिला है. जिससे उनकी खुशी का ठिकान नहीं है. रिटायरमेंट के बाद महज ₹1770 की मामूली पेंशन से गुजारा करने वाले चिंत राम की जिंदगी 3 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर आए एक मैसेज से बदल गई. जिसे देख परिवार के लोगों के चेहरे खिल गए. क्योंकि यह मैसेज उनके खाते में हर माह आने वाली पेंशन को लेकर थी, लेकिन इस बार पेंशन राशि ₹1770 की जगह ₹36,850 था.

गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन लागू करने का वादा किया था. जिसे सत्ता में आने के बाद सुक्खू सरकार ने पूरा किया है. यही वजह है कि अब रिटायर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो गया है. इन्हीं लोगों में मंडी जिले के चिंत राम शास्त्री भी शामिल है. 3 अक्टूबर को जब उनके मोबाइल पर खाते में पेंशन क्रेडिट होने का मैसेज आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि ₹1770 की जगह उनके खाते में ₹36,850 क्रेडिट हुआ था. इस मैसेज को देखने के बाद चिंत राम और उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा.

ओल्ड पेंशन का लाभ मिलने पर चिंत राम और उनके परिवार ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया. चिंत राम ने कहा सीएम सुक्खू ने पुरानी पेंशन बहाली के साथ हजारों सरकारी कर्मचारियों को बुढ़ापे में सम्मान से जीने का हक दिया है. चिंत राम शास्त्री ने कहा यह सिर्फ पेंशन की बात नहीं है, ये सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा फैसला है. सीएम ने सेवानिवृत कर्मियों का सम्मान वापिस लौटाया है. हम उनके सदा आभारी रहेंगे.

बता दें कि चिंत राम शास्त्री मंडी जिले की नाचन विधानसभा की ग्राम पंचायत छम्यार के गांव सुराह के रहने वाले हैं. दरअसल, नई पेंशन योजना के सताए चिंता राम मंडी जिले के पहले व्यक्ति बने हैं, जिन्हें पुरानी पेंशन बहाली का लाभ मिला है और मासिक पेंशन खाते में आना शुरू हो गया है. गौरतलब न्यू पेंशन स्कीम के तहत 31 जुलाई, 2017 को सेवानिवृत्त हुए चिंत राम शास्त्री को पिछले 6 साल से ₹1770 रुपये मासिक पेंशन के तौर पर मिलते थे, वहीं अब पुरानी पेंशन स्कीम में आने के बाद उनकी मासिक पेंशन 36,850 रुपये मिलना शुरू हो गई है.

बता दें कि चिंत राम शास्त्री शिक्षा विभाग से शास्त्री के पद पर 13 साल 10 महीने और 22 दिन सेवाएं देने के बाद 31 जुलाई 2017 को सेवानिवृत्त हुए थे. चिंत राम ने बताया कि जब वे रिटायर हुए थे तो उनका वेतन 57,000 रुपये था, लेकिन रिटायरमेंट के बाद न्यू पेंशन स्कीम के तहत उन्हें महज 1770 रुपये पेंशन मिल रहा था. जिससे उनका गुजारा काफी मुश्किल से होता था. वहीं, अब उन्हें पुरानी पेंशन मिलने से उन्हें बुढ़ापे की चिंता नहीं रही. वहीं, उनकी पत्नी योगमाया ने कहा प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मसीहा बन कर उभरे हैं.

ये भी पढ़ें: OPS के तहत कर्मचारियों के खुलेंगे जीपीएफ अकाउंट, मिलेगी कई सुविधाएं, जानें डिटेल्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.