ETV Bharat / state

Himachal Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड की शिकायत करने वाले को ही मिलेगा पैसा, नहीं तो जाएगा सरकार के खाते में- होशियार सिंह

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 5:51 PM IST

हिमाचल क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में पर देहरा के विधायक होशियार सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. होशियार सिंह ने कहा है कि फ्रॉड की शिकायत करने वाले को ही पैसा मिलेगा, नहीं तो सरकार के खाते में जाएगा. उन्होंने कहा कि फ्रॉड के ऐसे मामलों में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Crypto Currency Scam) (MLA Hoshiyar Singh On Crypto currency Scam)

MLA Hoshiyar Singh On Crypto currency Scam
क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड पर बोले विधायक होशियार सिंह

देहरा के विधायक होशियार सिंह

मंडी: क्रिप्टो करेंसी के फ्रॉड का मामला आज पूरे प्रदेश के अंदर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच देहरा के विधायक होशियार सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्रिप्टो करेंसी के फ्रॉड में शिकार उसी निवेशक का पैसा रिर्टन किया जाएगा, जो उसके साथ हुए फ्रॉड की शिकायत संबंधित थाना में दर्ज करवाएगा. शिकायत दर्ज ना कराने पर यह पैसा सीधे सरकार के खजाने में चला जाएगा. बता दें कि होशियार सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया.

दरअसल, होशियार सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो मंडी जिले से संबंध रखते हैं. उन्होंने बताया क्रिप्टो करेंसी का यह फ्रॉड सैकड़ों में नहीं बल्कि हजार करोड़ में पहुंच गया है. गठित एसआईटी की जांच ने इस मामले में अभी तक सही जांच की है और इस जांच से वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि उसी निवेशक को पैसा वापस दिया जाएगा, जो अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराएगा. जो निवेशक उसके साथ हुए फ्रॉड की शिकायत नहीं देगा, उसका पैसा रिटर्न नहीं होगा और यह पैसा सरकार के खजाने में जाएगा.

होशियार सिंह ने कहा कि सरकार फ्रॉड के इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों की जब्त संपत्तियों को बेचकर इस पैसे की वसूली पूरा करेगी. होशियार सिंह ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हिमाचल प्रदेश में अब तक का यह सबसे बड़ा घोटाला है. जिसमें लोगों को सैंकड़ों नहीं हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाया गया है. आज के दौर में इस तरह के फ्रॉड के बारे से लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. पंचायतों, स्कूलों व कॉलेजों में ऐसे मामलों पर जागरूकता कैंप लगने चाहिए, ताकि लोग अपनी मेहनत की कमाई को लुटाने से बच सकें.

ये भी पढ़ें: Himachal Crypto Currency Scam: हिमाचल क्रिप्टो करेंसी ठगी मामला, SIT टीम की हिमाचल सहित पंजाब और हरियाणा में 35 ठिकानों पर छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.