गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा इंदरप्रीत सिंह पैरी हिमाचल से गिरफ्तार
Updated on: Jan 16, 2023, 6:05 AM IST

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा इंदरप्रीत सिंह पैरी हिमाचल से गिरफ्तार
Updated on: Jan 16, 2023, 6:05 AM IST
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गे इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया (Punjab Police Arrested Gangster Inderpreet Singh). है. पंजाब पुलिस ने उसे मंडी जिले के सुंदरनगर के एक होटल से पकड़ा है. उस पर पंजाब व हरियाणा समेत कई राज्यों में हत्या के विभिन्न मामलों सहित अन्य कई गंभीर मामलों के केस दर्ज हैं.
मंडी: डेराप्रेमी प्रदीप कुमार हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह पैरी को पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया (Gangster Inderpreet Singh arrested from Himachal) है. आरोपी को पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के नौलखा के एक निजी होम स्टे से गिरफ्तार किया गया है. इसके उपरांत पंजाब पुलिस आरोपी को आगामी जांच के लिए मोहाली लेकर गई है.
आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar) का करीबी माना जा रहा है. उस पर पंजाब व हरियाणा समेत कई राज्यों में हत्या के विभिन्न मामलों सहित अन्य कई गंभीर मामलों के केस दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार पंजाब के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी, पुत्र सतिंदर पाल सिंह, निवासी चंडीगढ, मंडी जिले के सुंदरनगर के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत एक निजी होटल में ठहरा था.(Punjab Police Arrested Gangster Inderpreet Singh).
आरोपी होम स्टे में 13 जनवरी शाम को अपने ड्राइविंग लाइसेंस की पहचान पर रूका हुआ था. बीती कल देर शाम को पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा इसे पकड़ कर पंजाब ले जाया गया है. जानकारी देते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मंडी पुलिस से सहायता मांगी थी. इस पर पुलिस थाना धनोटू से 2 पुलिस कर्मियों की टीम को पंजाब पुलिस की टीम के साथ भेजा गया था. इसके बाद पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब ले गई है.
ये भी पढे़ं: MLA होशियार सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, ऊना ट्रांसपोर्ट यूनियन ने दी मुंह काला करने की धमकी
