ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला, स्वास्थ्य व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:07 AM IST

पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहुत से उपस्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं होने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र महीनों से बंद पड़े हुए हैं.

mandi
फोटो

मंडी: पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने कोरोना काल में सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है. कोविड काल में लोग दर-दर भटकने को मजबूर है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस जानलेवा कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने साल भर में कोई तैयारी नहीं की है.

प्रकाश चौधरी ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं को जल्द बेहतर नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी उच्च न्यायालय का दरवाजा खट खटाएगी.

रिक्त पदों को भरने की मांग

पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहुत से उपस्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी है. कई पद रिक्त है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं होने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र महीनों से बंद पड़े हुए हैं. इसी अव्यवस्था के चलते बहुत से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दो-तीन उप स्वास्थ्य केंद्रों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2350 पद रिक्त

पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष के 2060 पदों में से करीब 1550 पद रिक्त पड़े हुए हैं. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल स्वीकृत 2259 पदों में से करीब 800 रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: शिमला के 2 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 139 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था, अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.