मंडी कीरतपुरमनाली फोरलेन पर मंडी से पंडोह के बीच 21 जून तक यातायात रात 1230 बजे से सुबह 330 बजे तक बंद रहेगा इस दौरान मनाली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कटिंडी कटौला रोड से डायवर्ट किया गया है इस बारे में जिला दंडाधिकारी मंडी अरिंदम चौधरी ने आदेश जारी किया है अरिंदम चौधरी ने बताया कीरतपुरमनाली फोरलेन बिंद्रावणी से सातमील तक सड़क के पैच में पहाड़ी की कटिंग की जा रही है कटिंग में हो रही कठिनाई के कारण निर्माण कंपनी ने रात के समय काम करने का फैसला किया है गौरतलब है कि कीरतपुर से लेकर मनाली तक फोरलेन का काम चल रहा है एनएचएआई ने अब तक 70 प्रतिशत के करीब कार्य को पूर्ण कर लिया हैये भी पढ़ें KiratpurManali Fourlane को लेकर राज्यपाल ने की समीक्षा NHAI के अफसरों से ली जानकारीवहीं मंडी से पंडोह तक पैच का कार्य भी इन दिनों युद्धस्तर पर जारी है यहां पर फोरलेन निर्माण कंपनी पहाड़ों की कटिंग कर रही है पहाड़ों के कटिंग के कारण यहां आए दिन लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों पर भी हर समय खतरा बना रहता है जिसे देखते हुए एनएचएआई ने अब 21 जून तक रात में 3 घंटे तक चंडीगढ़मनाली नेशनल हाईवे को मंडी से पंडोह तक बंद करने का निर्णय लिया है वहीं इस मार्ग को बंद करने का दूसरा मुख्य कारण यह भी है कि अगले साल मई और जून महीने तक एनएचएआई ने फोरलेन के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है बिंद्रावणी से सातमील तक के पैच में अभी भी पहाड़ी की कटिंग की जारी है फोरलेन निर्माण में देरी न हो इसके लिए भी यह निर्णय लिया गया है