ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे जाने वाले यात्री ध्यान दें, मंडी से पंडोह तक रात में 3 घंटे बंद रहेगा फोरलेन

author img

By

Published : May 26, 2023, 10:17 PM IST

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से पंडोह तक रात में 3 घंटे के लिए मार्ग बंद रहेगा. बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन बिंद्रावणी से सातमील तक सड़क के पैच में पहाड़ी की कटिंग की जा रही है. इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है. 21 जून तक हर रात साढ़े बारह बजे से सुबह 3:30 बजे तक फोरलेन बंद रहेगा.

Etv Bharat
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे

मंडी: कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी से पंडोह के बीच 21 जून तक यातायात रात 12.30 बजे से सुबह 3.30 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान मनाली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कटिंडी कटौला रोड से डायवर्ट किया गया है. इस बारे में जिला दंडाधिकारी मंडी अरिंदम चौधरी ने आदेश जारी किया है.

अरिंदम चौधरी ने बताया कीरतपुर-मनाली फोरलेन बिंद्रावणी से सातमील तक सड़क के पैच में पहाड़ी की कटिंग की जा रही है. कटिंग में हो रही कठिनाई के कारण निर्माण कंपनी ने रात के समय काम करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि कीरतपुर से लेकर मनाली तक फोरलेन का काम चल रहा है. एनएचएआई ने अब तक 70 प्रतिशत के करीब कार्य को पूर्ण कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Kiratpur-Manali Fourlane को लेकर राज्यपाल ने की समीक्षा, NHAI के अफसरों से ली जानकारी

वहीं, मंडी से पंडोह तक पैच का कार्य भी इन दिनों युद्धस्तर पर जारी है. यहां पर फोरलेन निर्माण कंपनी पहाड़ों की कटिंग कर रही है. पहाड़ों के कटिंग के कारण यहां आए दिन लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों पर भी हर समय खतरा बना रहता है.

जिसे देखते हुए एनएचएआई ने अब 21 जून तक रात में 3 घंटे तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को मंडी से पंडोह तक बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं इस मार्ग को बंद करने का दूसरा मुख्य कारण यह भी है कि अगले साल मई और जून महीने तक एनएचएआई ने फोरलेन के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. बिंद्रावणी से सातमील तक के पैच में अभी भी पहाड़ी की कटिंग की जारी है. फोरलेन निर्माण में देरी न हो इसके लिए भी यह निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.