ETV Bharat / state

जमीनी विवादः दो पक्षों के बीच डंडों से मारपीट, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:01 PM IST

करसोग उपमंडल में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत दोनों पक्षों की ओर से थाना करसोग में की गई.इस दौरान दोनों ओर से परिवार व अन्य सदस्यों ने बीच बचाव किया. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. जिसमें तीन लोगों को सुन्नी सिविल अस्पताल व तीन अन्य लोगों को करसोग सिविल अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया.

land dispute in karsog
फोटो.

मंडी: करसोग उपमंडल में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत दोनों पक्षों की ओर से थाना करसोग में की गई. पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डंडों सहित बेलचे से मारपीट

रविवार को ग्राम पंचायत परलोग में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिस पर हीरा लाल वर्मा निवासी मालगी पंदोवा ने हेम राज निवासी ओगली परलोग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप में कहा गया है कि जब वह परलोग पुल के समीप अपनी खरीद की गई जमीन पर मकान का निर्माण कार्य कर रहा था तभी अचानक ऑल्टो गाड़ी में हेमराज उक्त स्थान पर पहुंच गया. जिसके बाद उसने गाली गलौच शुरू कर दी.

यही नहीं हेमराज गाड़ी को बीच सड़क पर छोड़कर परिवार को बुलाने चला गया. जिस पर उसके परिवार के सदस्य निर्माण स्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने मेरे और लेबर के साथ डंडों सहित बेलचे से मारपीट शुरू कर दी.

दूसरे पक्ष ने रखी अपनी बात

वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से अनिल कुमार पंचायत चौकीदार परलोग की ओर से प्रथम पक्ष हीरालाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. जिसमें उसने बयान किया कि वह अपनी मोटर साइकिल से ग्राम पंचायत परलोग जा रहा था. इस दौरान आगे एक ऑल्टो कार भी परलोग की ओर जा रही थी. तभी अचानक सड़क पर टिप्पर खड़े होने की वजह से कार चालक हेमराज ने गाड़ी रोक दी. जिस कारण बाइक कार से टकरा गई. इस पर हम दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, लेकिन थोड़ी देर में विवाद खत्म हो गया. इसी बीच हीरा लाल आ पहुंचा व हेमराज के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा.

दोनों पक्षों के 6 लोग घायल

इस दौरान दोनों ओर से परिवार व अन्य सदस्यों ने बीच बचाव किया. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. जिसमें तीन लोगों को सुन्नी सिविल अस्पताल व तीन अन्य लोगों को करसोग सिविल अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: सतपाल सत्ती ने माना ऊना में बढ़ी आपराधिक गतिविधियां, कहा- ऐसी घटनाओं पर राजनीति न करे विपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.