ETV Bharat / state

प्रदेशभर में 3 स्तरीय सुरक्षा घेरों में कैद ईवीएम, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दिन-रात पहरा दे रहे जवान

author img

By

Published : May 20, 2019, 9:17 PM IST

मंडी में मतगणना केंद्र के पास मीडिया केंद्र भी स्थापित किया जाएगा. मतगणना के समय यदि कोई ईवीएम किसी वजह से पोलिंग नहीं दर्शाती तो उस स्थिति में उस केंद्र की वीवीपैट की पर्चियों की गणना की जाएगी.

स्ट्रॉन्ग रूम की सिक्योरिटी

मंडी: मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सफलततापूर्वक सम्पन्न कराने के बाद अब प्रशासन ने मतगणना को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए कमर कस ली है. 23 मई को मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा समस्त प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं.

पढ़ें- एग्जिट पोल पर बोले शांता कुमार, भारी बहुमत से जीतेंगे तमाम सीटें

मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनें सील कर कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं. पुख्ता इंतजाम करते हुए ईवीएम की बहुस्तरीय सुरक्षा तय की गई है. केन्द्रीय सुरक्षा बल, राज्य आर्म्ड फोर्स व हिमाचल पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी निगरानी की जा रही है. मतगणना के दौरान केवल अधिकृत लोगों को ही मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति होगी. साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

EVM strong room security
सुंदरनगर में स्ट्रॉन्ग रूम की सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाबल

मंडी, सुंदरनगर और जोगिन्द्रनगर में 23 मई को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. जिला में तीन जगहों पर मतगणना की जाएगी. मंडी और सुन्दरनगर में चार-चार जबकि जोगिन्द्रनगर में दो विधानसभा के मतों की गणना हागी. जिला के सभी पोस्टल मतों की गिनती मंडी में ही की जाएगी. जो निर्वाचन अधिकारी मंडी की देखरेख में होगी.

पढ़ें- यहां जयराम के 3 मंत्री भी कांग्रेस विधायकों को नहीं पछाड़ पाए! हुई बंपर वोटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ने बताया कि मंडी स्थित वल्लभ कॉलेज के नए एवं पुराने भवन में दो सभागारों में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए वोटों की गिनती के लिए 40 टेबल लगाए गए हैं. जिनमें मंडी सदर के लिए 14, बल्ह और धर्मपुर के लिए 8-8 और सराज की मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं. सुन्दरनगर के जवाहरलाल इंजीनियरिंग कॉलेज में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए वोटों की गिनती के लिए चार सभागारों में 50 टेबल लगाए गए हैं. जिनमें करसोग, नाचन और सुन्दरनगर के लिए 12-12 और सरकाघाट के लिए 14 टेबल हैं.

EVM strong room security
स्ट्रॉन्ग रूम की सिक्योरिटी

राजकीय महाविद्यालय जोगिन्द्रनगर के धरातल और प्रथत तल में स्थित सभागार में जोगिन्द्रनगर और द्रंग को वोटों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10-10 टेबल हैं.

कुल्लू में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाई गई ईवीएम मशीनें
कुल्लू कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाली, बंजार व अन्य क्षेत्रों से ईवीएम को ट्रकों में भरकर लाया गया. जहां कुल्लू कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में सभी मशीनों को उतारा गया. जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि आसपास होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

EVM strong room security
कुल्लू में स्ट्रॉन्ग रूम की सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाबल

स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स
सोलन में 19 मई को ईवीएम में बंद हो चुका प्रत्याशियों के भाग्य को डिग्री कॉलेज सोलन में कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. ईवीएम को पैरामिलिट्री फोर्स सहित जिला पुलिस के लगभग 60 से अधिक जवान का सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है.

EVM strong room security
सोलन कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम की सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाबल

जानकारी देते हुए ASP शिव कुमार शर्मा ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए तीन तरह से सुरक्षा के घेरों को बनाया गया है. जिसमें पहले दायरे में सोलन के पुलिस के जवान तैनात हैं, वहीं स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दोनों दायरों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. EVM मशीनों की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं.

पढ़ें- ढालपुर मॉक पोल मामले में हटाए गए प्रोजाइडिंग ऑफिसर, अब EC के निर्देशों का इंतजार

EVM की सुरक्षा का आरपीएफ और हिमाचल पुलिस ने संभाला मोर्चा
सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव-2019 के लिए पोलिंग शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त होने के बाद प्रशासन व पुलिस ने 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर कमर कस ली है. जानकारी देते हुए एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 106 पोलिंग बूथों व अन्य 3 निर्वाचन क्षेत्रों से ईवीएम सुरक्षित कंट्रोल रूम में पहुंच गई हैं. वहीं, कंट्रोल रूम में तैनात सुरक्षा अधिकारी सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने कहा कि जेएनजीसी कॉलेज में स्थापित कंट्रोल रूम में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे जवान मुस्तैद हैं.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019

Intro:मंडी: मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सफलततापूर्वक सम्पन्न कराने के बाद अब प्रशासन ने मतगणना को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए कमर कस ली है। 23 मई को मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा समस्त प्रबन्ध मुकम्मल कर लिए गए हैं।



Body:मंडी जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के उपरान्त सभी ईवीएम मशीनें सील करके कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग कक्षों में सुरक्षित रखी गई हैं। पुख्ता इंतजाम करते हुए ईवीएम की बहुस्तरीय सुरक्षा तय की गई है। केन्द्रीय सुरक्षा बल, राज्य आर्म्ड फोर्स तथा स्थानीय पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी निगरानी की जा रही है। मतगणना के दौरान केवल अधिकृत लोगों को ही मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति होगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। मतगणना केंद्र के समीप मीडियाकेंद्र भी स्थापित किया जाएगा। मतगणना के समय यदि कोई ईवीएम किसी वजह से पोलिंग नहीं दर्शाती तो उस स्थिति में उस केंद्र की वीवीपैट की पर्चियों की गणना की जाएगी।
---
मंडी, सुंदरनगर और जोगिन्द्रनगर में होगी मतों की गिनती मतगणना 23 मई को सुबह 8 बजे शुरू होगी। जिला में तीन जगहों पर मतगणना की जाएगी। मंडी और सुन्दरनगर में चार-चार जबकि जोगिन्द्रनगर में दो विधानसभा के मतों की गणना हागी। जिला के सभी पोस्टल मतों की गिनती मंडी में ही की जाएगी। जो निर्वाचन अधिकारी मंडी की देखरेख में होगी।
राजकीय महाविद्यालय मंडी में सदर, बल्ह, धर्मपुर और सराज विधानसभा क्षेत्रों और सुन्दरनगर के जवाहरलाल इंजीनियरिंग कॉलेज में करसोग, नाचन, सुन्दरनगर और सरकाघाट जबकि राजकीय महाविद्यालय जोगिन्द्रनगर में द्रंग और जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए मतों की गणना की जाएगी।
मंडी स्थित वल्लभ कॉलेज के नए एवं पुराने भवन में दो सभागारों में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए वोटों की गिनती के लिए 40 टेबल लगाए गए हैं। जिनमें मंडी सदर के लिए 14, बल्ह और धर्मपुर के लिए 8-8 और सराज की मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं। सुन्दरनगर के जवाहरलाल इंजीनियरिंग कॉलेज में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए वोटों की गिनती के लिए चार सभागारों में 50 टेबल लगाए गए हैं। जिनमें करसोग, नाचन और सुन्दरनगर के लिए 12-12 और सरकाघाट के लिए 14 टेबल हैं।
राजकीय महाविद्यालय जोगिन्द्रनगर के धरातल और प्रथत तल में स्थित सभागार में जोगिन्द्रनगर और द्रंग को वोटों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10-10 टेबल हैं। इस बार हर विधान सभा क्षेत्र की 5-5 वीवीपैट और ईवीएम की मतगणना का मिलान किया जाएगा।



Conclusion:जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मतगणना के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। ईवीएम के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा तय की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.