ETV Bharat / state

हिमाचल के सबसे अमीर प्रत्याशी के पास नहीं अपनी कार, बस से कर रहे चुनाव प्रचार

author img

By

Published : May 3, 2019, 11:44 AM IST

सोलन जिला के मेडिकल प्रैक्टिशनर व किसान देवराज भारद्वाज प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी. मंडी लोकसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के तौर पर लड़ रहे हैं चुनाव.

देवराज भारद्वाज आजाद प्रत्याशी

मंडी: सोलन जिला के मेडिकल प्रैक्टिशनर व किसान देवराज भारद्वाज इस बार मंडी सीट से बतौर आजाद प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में उतरे हैं. देवराज इन दिनों हिमाचल की राजनीति में चर्चा में है. वे प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं.

हिमाचल के सबसे अमीर प्रत्याशी देवराज भारद्वाज

देवराज भारद्वाज की कुल चल-अचल संपत्ति 69 करोड़ है. बावजूद इसके उनके पास अपनी कार तक नहीं है. वे बस के माध्यम से सफर तय कर इन दिनों मंडी लोकसभा सीट में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. देवराज भारद्वाज मूल रूप से सोलन की कंडाघाट तहसील के बांजनी गांव के रहने वाले हैं.

भारद्वाज के पास 65 बीघा पुश्तैनी जमीन है, जिस पर देवदार के घने जंगल और पलम व आड़ू के बगीचे हैं. उनकी जमीन की कीमत करीब 66 करोड़ रुपये है. देवराज के पास 83 हजार नकदी और एक स्कूटी है. उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है.देवराज के दो बेटे हैं जो अपना कारोबार करते हैं. बता दें कि देवराज भारद्वाज 2012 से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2012 में उन्होंने पहली बार सोलन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. वहीं, 2014 के आम चुनाव में वे हमीरपुर सीट से अपना भाग्य आजमा चुके हैं.

इस बार वे मंडी लोकसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के तौर पर फिर से चुनाव मैदान में उतरे हैं. बता दें कि अब तक उनको हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. देवराज का कहना है कि सभी राजनीतिक दल भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल लोगों के बारे में कम और अपने बारे में ज्यादा सोचते हैं. देवराज ने कहा कि वे इस बार वो निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतकर वो समाज सेवा करना चाहते हैं. बता दें कि देवराज अब तक कुल तीन चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें उन्हें हार मिली है, बावजूद इसके उनका हौसला बरकरार है. इस बार वो चौथी बार मंडी लोकसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Intro:मंडी। सोलन जिला के डॉक्टर देवराज भारद्वाज इस बार मंडी सीट से बतौर आजाद प्रत्याशी चुनावी समर में उतरे हैं। देवराज इन दिनों हिमाचल की राजनीति में चर्चा में है। कारण है उनका हिमाचल में लोकसभा चुनाव में उतरे सभी प्रत्याशियों में से सबसे अधिक अमीर होना है। उनकी कुल सम्पति के बारे ने सुनकर हर कोई चौंक जाते हैं। 69 करोड़ कुल चल अचल सम्पति होने के बावजूद उनके पास अपनी कार तक नहीं है। वह बस के माध्यम से ही अपना सफर तय करते हैं और अपना प्रचार भी ऐसे ही कर रहे हैं। वह मूलतः सोलन जिला के की कंडाघाट तहसील के बांजनी गांव के रहने वाले हैं।


Body:देवराज के पास 69 करोड़ कुल चल व अचल सम्पति है। इनके पास 65 बीघा पुश्तैनी जमीन है। जिस पर देवदार के घना जंगल और पलम व आड़ू के बगीचे हैं। इनकी कीमत करीब 66 करोड़ रुपये है। देवराज के पास 83 हज़ार नकदी, एक स्कूटी है। जबकि पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है। देवराज के दो बेटे हैं जो अपना कारोबार करते हैं। बता दें कि देव राज भारद्वाज 2012 से चुनाव लड़ रहे हैं। 2012 में वह सोलन सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके बाद वह हमीरपुर सीट से लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके हैं। अब इस बार वह मंडी सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। तीन चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस बार वह अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं। देव राज का कहना है कि राजनीतिक दलों ने भ्रष्टाचार के नाम पर गंदगी फैला रखी है। इसी वजह से वह चुनावी मैदान ओर हैं। वह चुनाव में उतर कर स्वच्छ माहौल चाहते हैं। देवराज का कहना है कि उन्हें निजी संस्था की ओर से राष्ट्रीय गौरव अवार्ड दिया जा रहा है। यह अवार्ड उन्हें चुनाव लड़ने व जनहितक मुद्दे उठाने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द उन्हें यह अवार्ड मिलेगा।


Conclusion:देवराज अब तक कुल 3 चुनाव लड़ चुके हैं। तीनों चुनाव में हार के बावजूद उनका हौंसला बरकरार है और वह चौथी बार मंडी सीट से चुनाव लड़ने के लिए पहुंचे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.