ETV Bharat / state

माहुंनाग में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कल पूर्ण आहुति डालकर करेंगे श्रीमद्भागवत कथा का समापन, सत्ता संभालने के बाद ये पहला दौरा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 5:19 PM IST

Deputy CM Mukesh Agnihotri visit to Karsog
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का करसोग दौरा

हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री सोमवार को मंडी जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान करसोग के प्रसिद्ध श्री मूल माहुंनाग चल रहे श्रीमद् भागवत कथा और गायत्री यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन करेंगे. बता दें कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का सत्ता संभालने के बाद ये पहला करसोग दौरा है. पढ़ें पूरी खबर.. (Deputy CM Mukesh Agnihotri visit to Karsog) (Shrimad Bhagwat Katha in Karsog)

करसोग: हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री करसोग के प्रसिद्ध श्री मूल माहुंनाग चल रहे श्रीमद् भागवत कथा और गायत्री यज्ञ का पूर्णाहुति डालकर समापन करेंगे. जानकारी के अनुसार, मुकेश अग्निहोत्री सोमवार को इस यज्ञ के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. उनका मूल माहुंनाग मंदिर बखारी कोटी में सुबह 8 बजे पहुंचने का कार्यक्रम तय है. डिप्टी सीएम सुबह 8.30 बजे शिमला से चलेंगे और दोपहर बाद 3 बजे वापस लौट जाएंगे. बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुकेश अग्निहोत्री का ये पहला करसोग दौरा है. इसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर दी हैं.

दरअसल, धार्मिक पर्यटन स्थल माहुंनाग मंदिर में 17 अक्टूबर से श्रीमद् भागवत कथा और गायत्री यज्ञ का आयोजन चल रहा है. जिसमें प्रदेश सहित बाहरी राज्य से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है. बता दें कि जिला मंडी के तहत पड़ने वाले श्री मूल माहुंनाग के प्रति लोगों में भारी आस्था है. जिस कारण यहां देशभर से साल भर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे हर साल जुटने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने खील से माहुंनाग तक सड़क को चौड़ा करने के लिए करीब 36 करोड़ की योजना भी तैयार की है.

यज्ञ के समापन पर पहुंचे हैं 14 रथ: मूल माहुंनाग मंदिर बखारी कोटी में श्रीमद् भागवत कथा और गायत्री यज्ञ के समापन अवसर पर करसोग के विभिन्न क्षेत्रों से देवताओं के 14 रथ पहुंचे हैं. यहां देवता के दर्शन के लिए 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए पहले ही प्रबंध किए है. जिसके लिए जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

वहीं,मूल माहुंनाग मंदिर बखारी कोटी के प्रधान संतराम ने बताया कि सात दिनों से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में पूर्ण आहुति डालकर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समापन करेंगे. संतराम ने बताया कि यज्ञ के समापन पर विभिन्न क्षेत्रों से 14 रथ पधारे हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Politics: हिमाचल के बिगडे़ आर्थिक हालातों के लिए पूर्व जयराम सरकार जिम्मेदार: मुकेश अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.