ETV Bharat / state

बेमौसम बरसात से फसल बर्बाद, किसानों की उड़ी 'नींद'

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:04 AM IST

भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर कर रख दिया है. किसानों ने सरकार से इसका आकलन लेकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

गेहूं की फसल
गेहूं की फसल

मंडी/धर्मपुर: एक ओर लोग कोरोना वायरस के कारण खौफ में हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. भारी बारिश होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. बारिश की चपेट में आलू, गेहूं और सरसों की फसलों के अलावा सब्जियां भी आ गई हैं. इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चला हुआ है. बारिश होने से गेहूं की सारी फसल खराब हो गई है.

बारिश और तेज हवाओं के चलते गेहूं की फसल खेतों में पसर गई है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खून पसीने से तैयार की गई फसल की बर्बादी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. वहीं, किसानों का कहना है कि इस बार गेहूं की बम्पर फसल है और इस बेमौसमी बारिश ने ने किसानों की नींद उड़ा कर रख दी है.

भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर कर रख दिया है. किसानों ने सरकार से इसका आकलन लेकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिलने से किसान पहले से ही परेशान हैं लेकिन अब भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद होने के कागार पर है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.