ETV Bharat / state

सावधानी ही कोरोना का बचाव...प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 10:25 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और सरकार विभिन्न माध्यमों से आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है. प्रशासन ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित ना होने की अपील की है.

corona  awareness program in karsog
कोरोना का खौफ

करसोग:देश में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए करसोग प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने गुरूवार से ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने का अभियान और तेज कर दिया है.

प्रशासन और सरकारी वाहन में माइक लगा कर गली-गली, चौराहे, बाजारों में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जानकारी देने का एक और अभियान शुरू कर दिया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोग सावधानी बरतें. लोगों को लाऊड स्पीकर के माध्यम से भंडारे या भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना जाने की हिदायत दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

एपीआरओ करसोग लाभ सिंह शर्मा ने बताया कि करसोग प्रशासन की ओर से गांव-गांव में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से किस तरह बचाव किया जा सकता है इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरसः हिमाचल प्रवेशद्वार पर रोके जा रहे श्रद्धालु, अब तक 22 बसें भेजी वापस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.