CM सुक्खू हैं अनुभवी, बेहतर चलाएंगे सरकार: कौल सिंह ठाकुर

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 9:18 PM IST

Kaul singh thakur on CM sukhvinder singh sukhu

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Congress leader Kaul singh thakur) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अनुभवी बताते हुए कहा है कि वे बेहतर हिमाचल की सरकार चलाएंगे और उनके नेतृत्व में प्रदेश नई ऊंचाइयों को छुएगा. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू को सरकार चलाने का पूरा अनुभव है और सुक्खू बेहतर तरीके से सरकार को चलाएंगे.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के वर्तमान में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM sukhvinder singh sukhu) बड़े पदों पर रहे हैं, वह नौजवान हैं और उन्हें तजुर्बा भी है. उन्हें सरकार को चलाने का पूरा अनुभव है और सुक्खू बेहतर तरीके से सरकार को चलाएंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने जनता से घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने और हिमाचल प्रदेश की जनता की उम्मीदों आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जाएगा. यह बात हिमाचल प्रदेश सरकार में पूर्व में रहे मंत्री और कांग्रेस के मंडी जिला से वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Congress leader Kaul singh thakur) ने कही.

शनिवार को मंडी के आईआईटी कमांद में 30वीं 4 दिवसीय राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का शुभारंभ करने के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है और सीएम सुक्खू को सरकार चलाने का पूरा अनुभव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा. इस दौरान उन्होंने राज्य स्तरीय साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी को बधाई भी दी. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चे प्रेरणा लेते हैं और वह आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं. (Kaul singh thakur on CM sukhvinder singh sukhu).

उन्होंने कहा कि साइंस कांग्रेस में करीब 25 हजार बच्चों ने भाग लिया जिसमें से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए 600 बच्चे अपने आविष्कारों के साथ 4 दिनों तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे. इसके बाद 16 बच्चों का चयन गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के लिए किया जाएगा. उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यही बच्चे आने वाले समय में बड़े-बड़े पदों पर देश की सेवा करेंगे, जिसमें सरकार इनका सहयोग कर ही है. इस मौके पर धर्मपुर से कांग्रेस के विजेता विधायक प्रत्याशी चंद्र शेखर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. सभी ने विज्ञान प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया.

ये भी पढ़ें: मनाली में विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे CM सुक्खू, विंटर क्वीन, वॉइस ऑफ कार्निवल जैसे कार्यक्रमों का होगा आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.