ETV Bharat / state

तत्तापानी मकर संक्रांति मेले में CM सुक्खू ने चखा खिचड़ी का प्रसाद, जनसभा में पूर्व सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 8:31 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को तत्तापानी मकर संक्रांति मेले में शिरकत (CM Sukhu in Tattapani Makar Sankranti fair) की. इस दौरान CM ने वहां खिचड़ी का प्रसाद स्वाद भी चखा. वहीं, मेले में बाद एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

तत्तापानी मकर संक्रांति मेले में CM सुक्खू ने चखा खिचड़ी का प्रसाद
तत्तापानी मकर संक्रांति मेले में CM सुक्खू ने चखा खिचड़ी का प्रसाद

करसोग: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने शनिवार को मंडी जिले के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत (CM Sukhu in Tattapani Makar Sankranti fair) की. इस दौरान CM सुक्खू ने वहां खिचड़ी का प्रसाद स्वाद भी चखा. मेले में शिरकत करने के बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया. जनसभा में उन्होंने प्रदेश की पूर्व सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार (CM Sukhu on Former BJP Government) प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का भारी कर्ज छोड़ कर गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन और फिजूलखर्ची के कारण राज्य सरकार को अपने कर्मचारियों को वेतन एरियर की 4430 करोड़ रुपये और पेंशनरों के पेंशन एरियर की 5226 करोड़ रुपये की देनदारी विरासत में मिली है.

इसके अलवा सरकार पर कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते के रूप में 1000 करोड रुपये की देनदारी पूर्व राज्य सरकार द्वारा छोड़ी गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने 11,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ वर्तमान सरकार पर डाला है. प्रदेश के लोगों ने को पता है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है इसलिए लोगों ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया.

ग्रामीणों की आर्थिकी होगी मजबूत: मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ग्रामीणों की आर्थिक तौर पर मजबूत करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार किसानों से प्रतिदिन 10 लीटर गाय का दूध, 80 रुपये प्रति लीटर की दर से और प्रतिदिन 10 लीटर भैंस का दूध, 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदेगी. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे खेती को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे.

सुखाश्रय सहायता कोष स्थापित: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 101 करोड़ रुपये की धनराशि से मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष (Sukhashraya Kosh in Himachal) स्थापित करने का निर्णय लिया है. ताकि जरूरतमंद बच्चों और निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की जा सके. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा और मानवता की दृष्टि से मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में ओपीएस लागू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से राज्य के 1.36 लाख से अधिक एनपीएस कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के पूर्व मंत्री मन साराम का निधन, IGMC शिमला में ली अंतिम सांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.