ETV Bharat / state

कल करसोग दौरे पर CM जयराम ठाकुर, 85 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 6:04 PM IST

मुख्यमंत्री दयराम ठाकुर कल करसोग दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रम (Azadi ka amrit mahotsav program in Karsog) में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर जनता को संबोधित (CM Jairam thakur on Karsog tour) करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करसोग में 85 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन सहित शिलान्यास करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

करसोग दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
करसोग दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मंडी: हिमाचल के मंडी जिले के तहत आने वाले करसोग उपमंडल में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित (Azadi ka amrit mahotsav program in Karsog) किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर जनता को संबोधित (CM Jairam thakur on Karsog tour) करेंगे. इस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोगों के लिए सभी तरह व्यवस्था की गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करसोग में 85 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन सहित शिलान्यास करेंगे.

इसमें कुल 16 योजनाओं के उद्घाटन और विकासकार्यों की 9 योजनाओं की आधारशिला रखे जाने का कार्यक्रम तय है. जिसमें सबसे अधिक 7 पेयजल योजनाएं जनता को समर्पित होंगी. इसके अतिरिक्त उपमंडल में लोगों को नियमित तौर पर पानी की सप्लाई मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री 7 और पेयजल योजनाओंकी भी आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री जिन बड़ी पेयजल योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, इसमें 25 करोड़ की लागत से तैयार हुई सरौर खड्ड से चुराग उठाऊ पेयजल योजना सहित 5.05 करोड़ की शोरता कलाशन सहित 3.42 करोड़ की लागत से तैयार चेरा खड्ड से धमून उठाऊ पेयजल योजना शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त करसोग में 3 करोड़ की लागत से तैयार बस स्टैंड समेत इमला बिमला खड्ड चैनेलाइजेशन, आयुर्वैदिक हेल्थ सेंटर खील, पीएचसी चुराग, पीएचसी बगशाड़, मनफूल तुमन पुल, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तत्तापानी में साइंस लैब, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलों में साइंस लैब व वेटरनरी हॉस्पिटल असला आदि विकासकार्यों के उद्घाटन होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री 7.34 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले पुलिस थाना करसोग और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेबन में साइंस लैब सहित 7 पेयजल योजनाओं की भी आधार शिला रखेंगे.

करसोग दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब 51.86 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करने के साथ विभिन्न विकासकार्यों की योजनाओं के लिए करीब 33.05 करोड़ की आधारशिला रखेंगे. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विधायक हीरालाल का कहना है कि आजादी के अमृत महोत्सव पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करसोग वासियों को करोड़ों की सौगात देंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने किया सायर पूजन, मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया सायर उत्सव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.