ETV Bharat / state

Chandigarh Manali National Highway: पंडोह डैम के पास वैकल्पिक मार्ग की टारिंग शुरू, कल दिन के समय 4 घंटे बंद रहेगा नेशनल हाईवे

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 7:17 PM IST

कल यानि बुधवार को चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पंहोड डैम से कैंची मोड़ तक बंद रहेगा. टारिंग के लिए पहली ब्रेक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे व दूसरी ब्रेक 4 से शाम 6 बजे तक रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Chandigarh Manali National Highway
Chandigarh Manali National Highway

मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही के लिए पंहोड डैम से कैंची मोड़ तक इस्तेमाल किए जा रहे वैकल्पिक मार्ग की लोक निर्णाम विभाग ने टारिंग शुरू कर दी है. मंगलवार को दो घंटे की ब्रेक के दौरान वैकल्पिक मार्ग की टारिंग की गई. वहीं, बुधवार से 4 घंटे की ब्रेक के दौरान इस सड़क की टारिंग की जाएगी. लोक निर्माण विभाग के द्वारा यह टारिंग दों अंतरालों में की जाएगी.

टारिंग के लिए पहली ब्रेक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे व दूसरी ब्रेक 4 से शाम 6 बजे तक रहेगी. इस दौरान इस नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों के पहिए वैकल्पिक मार्ग पर पूरी तरह से थमे रहेंगे. लोक निर्माण विभाग उप मंडल पंडोह सहायक अभियंता प्रवीण तलवार ने बताया कि टारिंग का यह काम 10 दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रात की ब्रेक के दौरान सड़क की सोलिंग की जाएगी. वहीं, दिन के समय टारिंग का काम किया जाएगा.

Chandigarh Manali National Highway
टारिंग करते हुए।

ये भी पढे़ं- Una News: ट्रैक्टर पलटने से गई 18 साल के युवक की जान

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने टारिंग के समय छोटे वाहन चालकों से कुल्लू कटौला मार्ग पर सफर करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि टारिंग के दौरान चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर वाहनों को चलाना संभव नहीं होगा. छोटे वाहन वाया कटौला जा सकेंगें. वहीं, बड़े वाहन चालकों को सड़क खुलने का इंतजार करना होगा. बुधवार को टारिंग के लिए 4 घंटे की ब्रेक ली जाएगी. रात के समय ली जाने वाली ब्रेक भी फिलहाल 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी. आने वाले दिनों में टारिंग के लिए ली जाने वाली ब्रेक की सूचना वाहनों चालकों को पूर्व में ही दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anurag Thakur On Congress: 'सेना को मिलने वाला चाहे लड़ाकू विमान हो या हथियार, कांग्रेस ने सब में दलाली खाने का किया काम'

बता दें कि भारी बरसात के दौरान मंडी जिले के पंडोह में कैंची मोड़ के पास इस नेशनल हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है, जिसके रेस्टोरेशन का कार्य जारी है. फिलहाल यहां से वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है. कुछ दिन पहले ही साढ़े 4 किलोमीटर वाले इस पैच को चौड़ा किया किया गया था. वहीं, अब इसकी टारिंग का काम शुरू हो गया है. इस वैकल्पिक मार्ग की टारिंग पर विभाग द्वारा 2.3 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Una News: पत्नी ने भाइयों से साथ मिलकर पीटा पति, सास को भी किया घायल, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.