ETV Bharat / state

Chandigarh Manali National Highway: सुबह 9 से शाम 7 बजे तक NH से हटाई जाएंगी बड़ी चट्टानें, दिन में 3 से 4 बार रोका जाएगा ट्रैफिक

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 6:09 AM IST

Chandigarh Manali National Highway: आज यानि शनिवार को चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक तीन से चार बार थोड़े-थोड़े समय के लिए हाईवे पर ट्रैफिक को रोका जाएगा.

Chandigarh Manali National Highway
Chandigarh Manali National Highway

मंडी: आज चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर कई बार वाहनों के पहिए जाम होंगे. दरअसल आज चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिले के 6 मील के पास आज चट्टानों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की जाएगी. इसके लिए सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक तीन से चार बार थोड़े-थोड़े समय के लिए हाईवे पर ट्रैफिक को रोका जाएगा. यह निर्णय आज एएसपी मंडी सागर चंद्र, एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर, एनएचएआई के अधिकारियों और केएमसी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए निरीक्षण के बाद लिया गया.

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि आज 11 से 12 बजे तक हाईवे पर ट्रैफिक रोककर चट्टानों तक पहुंचने के लिए रैंप बनाने का प्रयास किया गया था, जिसमें सफलता नहीं मिल पाई. अब निर्णय लिया गया है कि जो चट्टान जहां पड़ी है उसे वहीं पर ही ब्लास्टिंग करके तोड़ा जाएगा. अनुमान लगाया गया है कि तीन से चार ब्लास्ट करके बड़ी-बड़ी चट्टानें तोड़ दी जाएंगी. इसलिए जब ब्लास्टिंग करनी होगी तो उस वक्त हाईवे पर ट्रैफिक को थोड़ी देर के लिए रोका जाएगा. ब्लास्ट होने के बाद हाईवे पर गिरे मलबे को तुरंत प्रभाव से हटाकर उसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. उम्मीद यही कर रहे हैं कि दिन भर में तीन से चार बार ब्लास्टिंग करके अधिकतर चट्टानों को तोड़कर साईड कर दिया जाएगा. यदि आज दिन भर में यह कार्य नहीं हुआ तो फिर उससे अगले दिन भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इस कार्य के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है क्योंकि यह उनकी सुविधा के लिए ही किया जा रहा है.

बता दें कि बीती 25 जून को 6 मील के पास भीषण भूस्खलन के कारण पहाड़ी का एक बहुत बड़ा हिस्सा हाईवे पर आ गिरा था जिसमें यह बड़ी-बड़ी चट्टानें भी थी. 22 घंटों के बाद हाईवे को तो बहाल कर दिया गया था लेकिन इन चट्टानों को हटाना शेष रह गया है और इस कार्य को करने में पुलिस, प्रशासन, एनएचएआई और केएमसी कंपनी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- Chandigarh Manali National Highway: विशालकाय चट्टानों को हटाने के लिए होगा ब्लास्ट, आज 1 घंटे बंद रहेगा NH

Last Updated : Jul 1, 2023, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.