ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जी पंडोह में जमीन की कमी नहीं..आप कॉलेज खोलने की घोषणा करें: भाजपा विधायक अनिल शर्मा

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 8:20 PM IST

मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने अपनी ही सरकार से पंडोह में कॉलेज खोलने की मांग की है. अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जमीन की कोई कमी नहीं आप कॉलेज बनाने की ((MLA Anil Sharma demand to open college))जल्द घोषणा करें.

MLA Anil Sharma demand to open college
कॉलेज खोलने की मांग

मंडी: सदर विधायक अनिल शर्मा ने प्रदेश सरकार से पंडोह में कॉलेज खोलने की (MLA Anil Sharma demand to open college)मांग की है. अनिल शर्मा का कहना है कि कॉलेज खोलने के लिए यहां जमीन की कोई कमी नहीं और सरकार को इस दिशा में प्रयास करने चाहिए. अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आज पंडोह पहुंचे शर्मा ने यहां लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना.

अनिल शर्मा ने कहा कि पंडोह चार विधानसभा क्षेत्रों का सेंटर प्वाइंट है, जिसमें सदर के अलावा द्रंग, सराज और नाचन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. सदर से ज्यादा इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को पंडोह में मौजूद सुविधाओं का अधिक लाभ मिलता है. प्लानिंग की बैठक में भी पंडोह में डिग्री कॉलेज के मुद्दे को कई बार उठाया गया, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया.

वीडियो

पंडोह के लोगों को मंडी नजदीक पड़ता , लेकिन जो तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र ,वहां के लोगों को पंडोह अधिक नजदीक पड़ता है. इसलिए सरकार को चाहिए कि वह पंडोह में डिग्री कॉलेज खोले.अनिल शर्मा ने कहा कि पंडोह बाजार में बीबीएमबी के माध्यम से स्ट्रीट लाइटें लगवाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, लोगों की सुविधा के लिए यहां सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब सीवरेज सुविधा को विधायक प्राथमिकता में शामिल कर लिया गय और भविष्य में पंडोह बाजार को सीवरेज सुविधा के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :वेटनरी स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन ने हमीरपुर में सीएम जयराम से की मुलाकात, की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.