ETV Bharat / state

Anurag Thakur Targeted Sukhu Govt: 'आपदा में भी प्रदेश सरकार कर रही दिखावा, केंद्र ने हिमाचल की हरसंभव मदद के लिए किया प्रयास'

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 9:23 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी में 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर हिस्‍सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंडी में खोली गई सरदार पटेल यूनीवर्सिटी का दायरा घटाने को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपदा में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (Anurag Thakur On CM Sukhvinder Singh Sukhu) (Himachal Politics) (Meri Mati Mera Desh Program)

Anurag Thakur Targeted Sukhu Govt In Mandi
अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

मंडी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने 'मेरी माटी, मेरा देश' के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में आई आपदा की स्थिति को देखते हुए मोदी सरकार ने हर संभव मदद करने का प्रयास किया है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपदा में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही. हिमाचल में आपदा से निपटने के लिए मोदी सरकार ने चार किस्तों में ₹862 करोड़ जारी किए, 11 हजार घर बनाने के लिए स्वीकृति के साथ ही प्रदेश की ग्रामीण सड़कों के रख-रखाव के लिए ₹2700 करोड़ दिए, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश सरकार आपदा में भी राजनीति कर रही है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार दिखावा कर रही है और केंद्र सरकार लोगों को सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास के लिए कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम करने में विश्वास करते हैं और आने वाले समय में भी यह जारी रहेगा. अनुराग ठाकुर ने कहा देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और सभी राज्यों में भाजपा पूरी तरह से सशक्त नजर आ रही है. वह हाल ही में तीन राज्यों का दौरा कर लौटे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार बहुत बुरी दशा में है. यहां पर प्रदेश की सरकार तरह-तरह के घोटालों में संलिप्त है. यहां तक की वहां पर तो सरकार ने गोबर को भी नहीं छोड़ा, उसमें भी घोटाला किया है. उन्होंने कहा पांचों राज्यों में भाजपा सरकार बनाकर लोगों को सुशासन देने का प्रयास करेगी.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में पूर्व की भाजपा सरकार के समय में मंडी में खोली गई सरदार पटेल यूनीवर्सिटी का दायरा घटाने को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस तो वल्लभ भाई को भूल ही गई थी, लेकिन जब उनके नाम को भाजपा ने आगे करने का प्रयास किया तो, उसमें भी कांग्रेस रोड़ा अटकाने का कार्य कर रही है. प्रदेश सरकार का एसपीयू का दायरा घटाना और इसे बंद करने की बातें कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने उम्मीद जताई की इसका कार्य और तेजी से होना चाहिए. ताकि इसका लाभ छात्रों को मिल सके. अपने दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी के कांगनी में जिला स्तरीय युवा कला दिवस का शुभारंभ किया. यहां पर वे 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर तंज, कहा- सत्ता से पहले 1 दिन का काम बताने वालों से 10 महीनों में नहीं हो रहा कर्मचारियों की समस्या का हल

Last Updated : Oct 21, 2023, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.