ETV Bharat / state

सुंदरनगर कोर्ट में गणतंत्र दिवस पर समारोह का आयोजन, ADG ने फहराया तिरंगा

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 1:30 PM IST

एडीजे हंसराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. देश का संविधान सभी धर्म के लोगों को साथ में जोड़कर रखता है. भारत के संविधान का सम्मान देश का सम्मान है.

ADJ hoisted tricolor in sundernagar court
एडीजे ने सुंदरनगर कोर्ट में तिरंगा फहराया

सुंदरनगर: 71वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को पूरे देश समेत सुंदरनगर भी तिरंगे के रंग से सराबोर रहा. सुंदरनगर न्यायालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंसराज ने बतौर मुख्य के तौर पर शिरकत की. इस मौके पर न्यायधीश हंसराज ने तिरंगा फहराया. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया.

एडीजे हंसराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. देश का संविधान सभी धर्म के लोगों को साथ में जोड़कर रखता है. भारत के संविधान का सम्मान देश का सम्मान है.

वहीं, सुंदरनगर बार एसोसिएशन के प्रधान पूर्ण सिंह सेन ने कहा कि यह हमारे लिए एक गर्व का विषय है कि सुंदरनगर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापना के बाद पहली बार 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया जा रहा है. इस अवसर पर सुंदरनगर बार एसोसिएशन के उपप्रधान पंडित अरूण प्रकाश आर्य समेत अन्य पदाधिकारी, एडवोकेट्स और स्टाफ भी मौजूद रहे.

बता दें कि पिछले कई सालों से सुंदरनगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग की जा रही थी. इसे लेकर प्रदेश के उच्च न्यायालय की लिटिगेंट्स की समस्याओं और सुविधाओं के लिए हाल ही में सुंदरनगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कंगना को पद्मश्री अवॉर्ड की घोषणा, पैतृक गांव में खुशी की लहर

Intro:सुंदरनगर में एडिशनल जज ने पहली बार गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगाBody:एंकर : देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को पूरे देश सहित सुंदरनगर भी तिरंगे के रंग में सरोबार रहा। इस वर्ष गणतंत्र दिवस सुंदरनगर न्यायालय के लिए एक विशेष दिन रहा क्योंकि पहली बार सुंदरनगर में स्थापित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा तिरंगा फहराया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरनगर हंसराज द्वारा बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। बता दें कि पिछले लगभग कई वर्षों से सुंदरनगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग चली आ रही थी। इसको लेकर प्रदेश के उच्च न्यायालय की लिटिगेंटस की समस्याओं और सुविधाओं के लिए हाल ही में सुंदरनगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित किया गया है। कार्यक्रम का आगाज अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंसराज द्वारा पुलिस गार्द सहित राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर किया गया। इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(कन्या) की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गायन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि एडीजे हंसराज ने कहा कि संपूर्ण देश आज पूरे देश में गणतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान सभी धर्म के लोगों को साथ में जोड़कर रखता है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान का सम्मान देश के सम्मान है। वहीं सुंदरनगर बार एशोसिएशन के प्रधान पूर्ण सिंह सेन ने कहा कि यह हमारे लिए एक गर्व का विषय है की सुंदरनगर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापना के उपरांत पहली बार 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया जा रहा है। इस अवसर पर सुंदरनगर बार एशोसिएशन के उपप्रधान पंडित अरूण प्रकाश आर्य सहित अन्य पदाधिकारी, एडवोकेट्स और स्टाफ मौजूद रहा।Conclusion:बाइट : पूर्ण सिंह सेन प्रधान बार एशोसिएशन सुंदरनगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.