ETV Bharat / state

गोपालपुर विस क्षेत्र में BDC के 9 वार्ड महिलाओं के लिए आर‌क्षित, देखें लिस्ट

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 9:11 PM IST

9 wards of BDC in Gopalpur Assembly constituency reserved for women
फोटो.

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में बीसीसी के लिए रोस्टर जारी हो गया है. यहां पर कुल 27 वार्डों में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए ह‌ी आरक्षित थे. इसके अलावा 5 ऐसे वार्ड हैं, जो एससी म‌हिलाओं और ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इस तरह कुल 14 वार्ड महिलाओं के लिए ही आरक्षित हो गए हैं. कुल मिलाकर यह रोस्टर महिलाओं के पक्ष में यह रोस्टर अधिक है.

सरकाघाट: गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में बीसीसी के लिए रोस्टर जारी हो गया है. इसमें सबसे अहम बात यह है कि यहां पर कुल 27 वार्डों में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए ह‌ी आरक्षित थे. इसके अलावा 5 ऐसे वार्ड हैं, जो एससी म‌हिलाओं और ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इस तरह कुल 14 वार्ड महिलाओं के लिए ही आरक्षित हो गए हैं. कुल मिलाकर यह रोस्टर महिलाओं के पक्ष में यह रोस्टर अधिक है.

इसके अलावा नौ वार्ड ही ऐसे हैं, जिनको अनारक्षित रखा गया है. वहीं, तीन वार्ड एससी के लिए आर‌ि‌क्षत हैं और एक वार्ड ओबीसी के लिए है. महिलाओं के पक्ष में सबसे अधिक वार्ड है. इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि गोपालपुर क्षेत्र की बीडीसी वार्डों के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है.

जल्द ही पंचायत प्रधानों के लिए रोस्टर जारी किया जाएगा

उन्होंने कहा जल्द ही पंचायत प्रधानों के लिए रोस्टर उपायुक्त मंडी क‌े द्वारा किया जाएगा. यह है रोस्टर चौरी वार्ड-महिला, थौना वार्ड-महिला, भद्रवाड़-अनारक्षित, जमणी- एससी, गाहर- एससी फिमेल, ढलवाल- एससी फिमेल, पटड़ीघाट- एससी, धनालग- अनारक्षित, जैहमत- अनारक्षित, नवाणी- अनारक्षित, समैला- फिमेल, कोट- फिमेल, नरोला-एससी, बलद्वाड़ा- फिमेल, खुडला-अनारक्षित, भांबला- ओबीसी फिमेल, सुलपुर जबोठ- अनारक्षित, पौंटा-अनारक्षित, फतेहपुर- अनारक्षित, गोपालपुर एससी, नबाही-फिमेल, बरच्छवाड़- ओबीसी, मसेरन-फिमेल, बकारटा-फिमेल, रखोह-एससी, चौक-अनारक्षित, परसादा हवाणी- फिमेल आरक्षित है.

पंचायत चुनावों का समय निकट

बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनावों का समय निकट आ रहा है. इसके लिए पंचायती राज विभाग के द्वारा चुनावों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है. अब तक कई जिलों में नगर निकायों और पंचायतों के लिए रोस्टर जारी किए जा चुके हैं और कई पंचायतों मे जल्द से जल्द यह जारी किए जाएंगे. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव होंगे या इनमें बाधा आएगी यह कहना अभी संभव नहीं है.

Last Updated :Dec 9, 2020, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.