ETV Bharat / state

निहरी में 60 वर्षीय वृद्धा ने भाई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:38 PM IST

सुंदरनगर के निहरी में एक वृद्ध महिला द्वारा अपने ही भाई पर जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 60 वर्षीय वृद्धा के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 में मामला दर्ज कर दिया है.

Sundernagar Police Station
सुंदरनगर पुलिस स्टेशन

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कड़े कानून के प्रावधान के बावजूद भी लगातार इन मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. ताजा मामले में उपमंडल सुंदरनगर के निहरी में एक वृद्ध महिला द्वारा अपने ही भाई पर जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

मामले में पुलिस ने 60 वर्षीय वृद्धा के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 में मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो

जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना में दर्ज कराई एफआईआर में 60 वर्षीय वृद्वा ने कहा है कि 21 अक्टूबर को उसकी पड़ोसन ने उसे अपने घर पर बुलाया. जब वह वहां पहुंची तो उसके साथ दो अन्य लोग भी वहां पर मौजूद थे. इसके बाद उसकी पड़ोसन सहित तीनों ने बैठ कर शराब पी और उसे भी जबरदस्ती शराब पिलाई.

इसके बाद पीड़िता पड़ोसन के घर पर ही सो गई. देर रात आरोपी उसके कमरे में आया और उसे जबरदस्ती साथ लगते खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पीड़ित वृद्धा के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई पूरी कर चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'मौत' के मकानों को लेकर पांवटा प्रशासन बेपरवाह, हर साल बढ़ती जा रही है जर्जर इमारतों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.