ETV Bharat / state

सरकाघाट के 2 अध्यापक किए सम्मानित, कोरोना काल में दी थी बेहतर ऑनलाइन स्टडी

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 6:28 PM IST

राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में आयोजित कार्यशाला में कोरोना के दौरान ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने वाले दोनों शिक्षकों को जिला परियोजना अधिकारी बलवीर भारद्वाज एवं खंड परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार की ओर से शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार, उच्च निदेशक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश एवं निदेशक राज्य परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति-चिन्ह देकर समानित किया गया.

2 teachers of Sarkaghat awarded for better online study in Corona
फोटो

सरकाघाट/मंडीः राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में आयोजित कार्यशाला में कोरोना के दौरान ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने वाले 2 अध्यापकों को सम्मानित किया गया है. रिस्सा स्कूल के अध्यापक राकेश कुमार सरकाघाट स्कूल के राजेश कुमार को सम्मानित किया गया है. इन दोनों शिक्षकों को जिला परियोजना अधिकारी बलवीर भारद्वाज एवं खंड परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार की ओर से शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार, उच्च निदेशक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश एवं निदेशक राज्य परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति-चिन्ह देकर समानित किया गया है.

इन अध्यापकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान बंद रहे स्कूलों में हिमाचल सरकार शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा विभाग की ओर से चलाए गए ऑनलाइन पढ़ाई कार्यक्रम में रिस्सा स्कूल के भाषा-अध्यापक ने नोडल-ऑफिसर राज्य स्त्रोत सदस्य के रूप में एवं प्रवक्ता राजेश कुमार ने राज्य स्त्रोत सदस्य के रूप में हिमाचल प्रदेश के लाखों बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षित किया है.

बातचीत के दौरान भाषा अध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किन परिस्थितियों में सब कुछ बंद था तब भी इन्होंने बच्चों से जुड़े रहने का माध्यम ढूंढ ही लिया. राकेश कुमार ने कहा कि हम सचिव शिक्षा विभाग, उच्च निदेशक शिक्षा विभाग और राज्य परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा विभाग, कॉर्डिनेटर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं समग्र शिक्षा अभियान अणिमा शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिस्सा के प्रधानाचार्य रजनीश पॉल सकलानी और खंड स्त्रोत समन्वयक अजय परवारी के आभारी, जिन्होंने हमें समय-समय पर अपना पूर्ण सहयोग दिया.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, शिमला में 16 केंद्र स्थापित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.