ETV Bharat / state

COVID-19: मंडी में हर ब्लॉक से उठाए जाएंगे 10 रैंडम सैंपल, परिणामों के आधार पर बनेगी रणनीति

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 12:49 PM IST

जिला मंडी के हर ब्लॉक में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लोगों के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर ब्लॉक में जाकर 10-10 रैंडम सैंपल लेंगी. इस तरह जिला में अगले 4-5 दिनों में करीब 100 सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे और परिणामों के आधार पर कोरोना को हराने की रणनीति बनाई जाएगी.

10 random samples
मंडलीय चिकित्सालय, मंडी

मंडी: कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए चलाए गए अभियान के दूसरे चरण में जिला मंडी के हर ब्लॉक में लोगों के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं. जिला में संक्रमण से बचाव के लिए पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब हर ब्लॉक में जाकर 10-10 रैंडम सैंपल लेंगी. इस तरह जिला में अगले 4-5 दिनों में करीब 100 सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे और परिणामों के आधार पर कदम उठाए जाएंगे.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में घर-घर जाकर कोरोना लक्षणों की जांच के लिए चलाए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में 10 लाख 10 हजार 451 लोगों की जांच की गई है. राहत की बात ये है कि इस दौरान जिला में कोई भी व्यक्ति सांस की गंभीर समस्या से ग्रसित नहीं पाया गया.

वीडियो.

डीसी ने कहा कि हिमाचल में आए कोरोना के अधिकतर पॉजिटिव मामलों में संक्रमित व्यक्तियों में रोग को लेकर कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं थे. इसे लेकर सभी को सावधान व सचेत होने की जरूरत है. कोई व्यक्ति कोरोना के लक्षणों के बिना भी कोरोना संक्रमण का संवाहक हो सकता है. उपायुक्त ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर फेस कवर या घर पर बने मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. बता दें कि जिला भर में हजारों लोग बाहरी राज्यों से पहुंचे हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बड़ा हादसा, केमिकल टैंक में हुए धमाके से 1 की मौत 5 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.