ETV Bharat / state

बंजार विधानसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू, इस बार मुकाबला त्रिकोणीय, कौन मारेगा बाजी?

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:20 AM IST

बंजार विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है. सीट पर मुकाबला इस बार त्रिकोणीय है. बंजार विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुरेंद्र शौरी को टिकट दिया है तो कांग्रेस प्रत्याशी खीमी राम शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह भी मैदान में उतरे हैं. (Voting in Banjar seat) (Banjar voting percentage 2022) (himachal election 2022 voting)

बंजार विधानसभा सीट के लिए वोटिंग
बंजार विधानसभा सीट के लिए वोटिंग

कुल्लू: कुल्लू जनपद की बंजार विधानसभा सीट का मुकाबला इस बार त्रिकोणीय हो गया है. बंजार विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुरेंद्र शौरी को टिकट दिया है तो कांग्रेस प्रत्याशी खीमी राम शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह भी मैदान में उतरे हैं. तीनों ही बीजेपी की प्रष्ठभूमि से हैं. ऐसे में इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. (Voting in Banjar seat) (Banjar voting percentage 2022) (himachal election 2022 voting)

खीमी राम शर्मा हिमाचल की राजनीति का एक प्रमुख चेहरा हैं. वह हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साल 2011 में मंत्री पद से हटने के बाद उन्हें वन मंत्री बनाया गया था. खीमी राम शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के करीबियों में माने जाते थे. साल 2012 में खीमी राम बंजार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारे थे. 2003 में पहली बार बंजार से चुनाव जीता था. 2007 में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा के उपाध्यक्ष बने थे. इससे पहले साल 2009 में इन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. 2017 में टिकट कटने के बाद से अनदेखी होने पर भाजपा सरकार और संगठन से वह नाराज चल रहे थे. वहीं, इस बार उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

वहीं, बंजार विधानसभा से विधायक सुरेंद्र शौरी साल 2017 के चुनावों में पहली बार विधायक बने. सुरेंद्र शौरी बंजार की चेहनी जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद का चुनाव जीत चुके हैं. पत्नी कीर्ति शौरी भी जिला परिषद का चुनाव जीत चुकी हैं.

वीडियो

वहीं, हितेश्वर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. हितेश्वर सिंह दो बार जिला परिषद का चुनाव जीत चुके हैं और अब की बार उनकी पत्नी विभा सिंह धाऊगी वार्ड से जिला परिषद सदस्य के रूप में काम कर रही हैं. हितेश्वर सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के छोटे पुत्र हैं और लंबे समय से वे राजनीति के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय है. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है और तीनों प्रत्याशी राजनीति के माहिर हैं. तीनों एक दूसरे के लिए बड़ी चुनौती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.