ETV Bharat / state

मानवता की सेवा के लिए लंच टाइम भी भूलीं ये 2 महिला कर्मचारी, जरुरतमंदों की कर रहीं मदद

author img

By

Published : May 20, 2021, 5:22 PM IST

नगर परिषद कुल्लू की 2 महिला कर्मचारी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ जनसेवा भी कर रही हैं. यह 2 महिला कर्मचारी ऑफिस में मिलने वाले खाली समय में जरुरतमंदों के लिए मास्क बनाने का काम कर रही हैं. कर्मचारियों के इस प्रयास की नगर परिषद कुल्लू के अधिकारियों ने भी तारीफ की है. महिला कर्मियों का कहना है कि वह अपने खर्चे से मास्क बनाती हैं और गरीबों को मुफ्त में बांटती हैं.

Photo
फोटो

कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू की दो महिला कर्मी कोरोना संकट के समय डयूटी तो कर ही रहीं हैं, इसके अलावा साथ फ्री और लंच के समय में अपने कार्यालय में बैठकर मास्क बनाकर जनसेवा के कार्य में भी जुटी हुई हैं.

नप की 2 महिला कर्मी कर रही जनसेवा

नगर परिषद कुल्लू की सफाई टीम की सुपरवाइजर अनिता, कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता पिछले साल की तरह इस साल भी अपनी डयूटी के दौरान लंच टाइम में मास्क बना रही हैं. कुल्लू शहर में रेहड़ी-फहड़ी और जूते पॉलिश करने वालों सहित अन्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटकर उनकी सहायता करके आपदा के समय में अपना फर्ज निभा रही हैं. दोनों महिला कर्मियों के अनुसार दिन के समय डेढ़ से दो बजे तक उनके लंच का समय होता है और इस समय में वह अपने कार्यालय में मास्क बनाने का कार्य करती हैं.

वीडियो.

नगर परिषद कुल्लू ने की प्रयास की सराहना

अनिता ने बताया कि मास्क बनाने के लिए उन दोनों ने खुद के पैसों से कपड़ा खरीदा है. ऑफिस में जब भी समय मिलता है, वह मास्क बनाती हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने 700 के करीब मास्क बनाए थे जबकि अभी भी 300 मास्क बनाकर वह गरीबों और जरूरतमंदों को फ्री में बांट चुकी हैं. उधर नगर परिषद कुल्लू के सभी पार्षदों और पदाधिकारियों ने इन दोनों महिला कर्मियों के इस कार्य की सराहना की है.

ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार, वापस घरों को लौटने के लिए हुए मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.