ETV Bharat / state

नदी नालों के किनारे बसे लोगों को हटाएगी KULLU पुलिस, ये है वजह

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 3:09 PM IST

कुल्लू जिला में नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को भी अब पुलिस के द्वारा हटाया जाएगा, ताकि बरसात के पानी में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान न हो सके. गौर है कि भुंतर व कुल्लू में सैकड़ों लोग नदी नालों के किनारे में रह रहे हैं और बीते दिन भी बारिश का पानी झोपड़ियों में घुस गया था. ऐसे में किसी भी प्रकार के जानी नुकसान से बचने के लिए पुलिस प्रशासन झोपड़ियों में रह रहे लोगों को वहां से हटाएगा.

kullu police news, कुल्लू पुलिस न्यूज
फोटो.

कुल्लू: जिला कुल्लू में नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को भी अब पुलिस के द्वारा हटाया जाएगा, ताकि बरसात के पानी में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान न हो सके. जिला कुल्लू (Kullu) में बीते दिनों में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, भूस्खलन (Landslide) के चलते 20 सड़कें भी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी, भुंतर में नदी किनारे रह रहे प्रवासी लोगों की झोपड़ियों में भी पानी जा घुसा है.

हालांकि इस बारिश के पानी से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन झोपड़ियों में रखा प्रवासी लोगों का सामान खराब हो गया. ऐसे में अब ब्यास नदी (Beas River) के किनारे से प्रवासी लोगों को हटाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन ने स्थानीय पुलिस थानों व चौकियों को दी है.

ऐसे में ब्यास व अन्य नदी नालों के किनारे प्रवासी मजदूरों को वहां से हटाने का काम स्थानीय पुलिस थाना के कर्मचारी करेंगे. वहीं, पुलिस कर्मचारी इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि बरसात खत्म होने के बाद वे दोबारा यहां पर न बस पाएं. एसपी कुल्लू ने इस बारे जिला कुल्लू के सभी थाना चौकियों के कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

वीडियो.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि बरसात के मौसम में नदी नालों का पानी काफी खतरनाक होता है. जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में नदी किनारे कुछ लोग झोपड़ियों में रह रहे हैं. पुलिस के कर्मचारी अब सभी लोगों को यहां से हटने के निर्देश जारी करेंगे और बरसात खत्म होने के बाद भी वे दोबारा यहां अपना डेरा न डालें. इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.

गौर है कि भुंतर व कुल्लू (Kullu) में सैकड़ों लोग नदी नालों के किनारे में रह रहे हैं और बीते दिन भी बारिश का पानी झोपड़ियों में घुस गया था. ऐसे में किसी भी प्रकार के जानी नुकसान से बचने के लिए पुलिस प्रशासन झोपड़ियों में रह रहे लोगों को वहां से हटाएगा.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में आफत बनकर बरसी बारिश! कई घरों को पहुंचा नुकसान, सरकार से राहत की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.