ETV Bharat / state

लाहौल में बर्फबारी जारी: हिमस्खलन को लेकर एडवाइजरी जारी,अटल टनल पर आवाजाही पर ब्रेक

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 12:57 PM IST

हिमाचल की लाहौल घाटी और मनाली में बर्फबारी ने एक बार फिर पहाड़ियों को श्रृंगार कर दिया है. लाहौल में प्रशासन ने हिमस्खलन को लेकर एडवाइजरी जारी की है. वहीं, अटल टनल सहित कई रास्तों पर आवाजाही को रोका गया है.

लाहौल में बर्फबारी के दौर जारी,
लाहौल में बर्फबारी के दौर जारी,

लाहौल में बर्फबारी जारी

लाहौल स्पीति /कुल्लू: लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते एक बार फिर से घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. वहीं, बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने अटल टनल की तरफ जाने वाले वाहनों आवाजाही पर ब्रेक लगा दिया है. इसके अलावा सोलंग नाला से आगे वाहनों के जाने पर भी रोक लगाई गई है. लाहौल घाटी में बर्फबारी होने से लोगों को बिजली और पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लाहौल में हिमस्खलन को लेकर एडवाइजरी: लाहौल प्रशासन ने घाटी में हिमस्खलन को लेकर एडवाइजरी जारी की है. स्थानीय जनता से आग्रह किया गया है कि वे मौसम की स्थिति को देखकर ही सफर करें. इसके अलावा कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में हो रही बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. वाहनों को मनाली से नेहरू कुंड तक ही जाने की इजाजत दी गई है. नेहरू कुंड से पलचान तक केवल फोर बाई फोर वाहनों को जाने दिया जाएगा.

लाहौल में बर्फबारी जारी
लाहौल में बर्फबारी जारी

कहीं तीन फीट कहीं दो फीट बर्फ जम गई: अटल टनल से लाहौल स्पीति की तरफ आवाजाही भारी बर्फबारी के कारण बंद की गई है. डीएसपी मनाली हेम चंद वर्मा ने बताया कि अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर करीब 3 फीट, सोलंग वैली में डेढ़ फीट, कोठी बैरियर में करीब 2 फीट बर्फ जम गई है. नेहरू कुंड तक ही फिलहाल वाहनों को जाने की इजाजत दी गई है.

विंटर स्पोर्ट्स की संभावना बढ़ गई: मनाली के रोहतांग, देऊ टिब्बा, सोलंग वैली, हामता सहित अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पलचान कोठी तक बर्फबारी हुई. ऐसे में विंटर स्पोर्ट्स का शौक रखने वाले लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है. सोलंग वैली में विंटर स्पोर्ट्स जैसे स्कीइंग, स्नो बोर्ड और स्नो स्कूटर जैसी साहसिक गतिविधियों होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के शुरुआती समय में बर्फबारी नहीं होने से पर्यटन कारोबारी परेशान हो गए थे, लेकिन अब लगातार बर्फबारी का दौर जारी होने से व्यापारियों में खुशी का माहौल है.

हिमाचल में कल तक मौसम खराब: हिमाचल प्रदेश में आज कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का दौर जारी है. इससे एक बार फिर ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं, मौसम विभाग केंद्र शिमला ने कल यानी 11 फरवरी शनिवार तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की बात कही है. पिछले कल भी कई जगहों पर बरसता और हिमपात हुआ.

ये भी पढ़ें : WEATHER UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में आज भी बारिश और बर्फबारी, 11 फरवरी तक मौसम खराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.