ETV Bharat / state

रोहतांग बहाली में जुटे BRO के जवान, कृषि मंत्री ने मौके का लिया जायजा

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 2:40 AM IST

रोहतांग दर्रे पर बीआरओ के जवानों ने दर्रे के दोनों और मनाली व केलंग की तरफ से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. बीते दिनों मनाली और लाहौल स्पीती में हुई भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के बंद हो गया था.

rohtang restoration work

कुल्लू: विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे पर बीते दिनों भारी बर्फबारी होने से बंद हुए मनाली लेह मार्ग की बहाली का काम शुरू हो गया है. जिला लाहौल स्पीती को सड़क मार्ग से देश-प्रदेश को जोड़ने के लिए बीआरओ की टीम ने कमर कस ली है.

बीआरओ के जवानों ने शनिवार को दर्रे के दोनों और मनाली व केलंग की तरफ से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार दोपहर तक दर्रे को बहाल कर दिया जायेगा.

rohtang restoration work

बता दें कि बीते दिनों मनाली और जिला लाहौल स्पीती में हुई भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के बंद हो गया था. दर्रे के बंद होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है जिससे जिला लाहौल स्पीती के सैकड़ों लोग दर्रे के दोनों और मनाली व लाहौल में फंस गये हैं. अब ये लोग रोहतांग दर्रे के बहाली का इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द रोहतांग दर्रा बहाल हो और वे अपने गन्तव्य तक आसानी से पहुंच सके. ऐसे में बीआरओ के जवानों ने एक बार फिर मोर्चा सम्भालते हुए रोहतांग दर्रे को बहाल करने के लिए कमर कस ली है.

वहीं, कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डेय स्थिति का जायजा लेने के लिए मनाली पंहुचे और बीआरओ के अधिकारियों संग मनाली प्रशासन व रोहतांग सुरंग परियोजना के अधिकारियों संग बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बीआरओ के द्वारा रोहतांग बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. मनाली और लाहौल प्रशासन मिलकर रोहतांग दर्रे के आर पार फंसे लोगों को सुरक्षित आर पार करवायेंगें.

मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा कि पर्यटकों को अभी दर्रे पर जाने की अनुमति दी जायेगी और दर्रे को फिलहाल स्थनीय लोगों के लिए ही बहाल किया जायेगा. इससे दर्रे के दोनों और फंसे लोग अपने गंत्वय तक पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ें - मंडी में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला से मारपीट मामला, CM जयराम ने दिए जांच के आदेश

Intro:लोकेशन मनाली

बीआरओं के जवानों रोहतांग बहाली का कार्य किया आरम्भ ।

दोपहर तक रोहतांग बहाली की जताई जा रही उम्मीद ।

कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डे ने लिया मौके का जायजा ।

दर्रे पर भारी बर्फबारी से होने से जिला लाहौल स्पीती का प्रदेश और देश से कटा है संम्पर्क ।Body:एकर:- विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे पर बिते दिनों भारी बर्फबारी होने से बंद हुए मनाली लेह मार्ग को बहाल करने और जिला लहौल स्पीती को सड़क मार्ग से देश और प्रदेश से जोडने के लिए बीआरओ ने अपनी कसर कर दी है। बीआरओ के जवानों ने आज दर्रे के दोनो और मनाली व केलांग की तरफ से बर्फ हटाने का कार्य आरम्भ कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि कल दोपहर तक दर्रे को बहाल कर दिया जायेगा। बता दें कि बीते दिनों मनाली व जिला लाहौल स्पीती में हुई भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के बंद हो गया था । दर्रे के बंद होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है जिससे जिला लाहौल स्पीती के सैकडों लोग दर्रे के दोनों और मनाली व लाहौल में फंस गये हैं और अब यह लोग रोहतांग दर्रे के बहाली का इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द रोहतांग दर्रा बहाल हो और वह अपने गन्तव्य तक आसानी से पंहुच सके । ऐसे में बीआरओ के जवानो ने एक बार फिर मोर्वा सम्भालते हुए रोहतांग दर्रे को वाहने के लिए बहाल करने के लिए कमर कस ली है रोहतांग दर्रे की बहाली का कार्य आरम्भ कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि कल दोपहर तक मार्ग को बहाल कर दिया जायेगा। वहीं प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री ड़ॉ राम लाल मार्कण्डे ने भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मनाली पंहुचे और बीआरओ के अधिकारियों संग मनाली प्रशासन व रोहतांग सुरंग परियोजना के अधिकारियों संग बैठक की । बैठक के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री ड़ॉ राम लाल मार्कण्डे ने कहा कि बीआरओ के द्वारा रोहतांग बहाली का कार्य आरम्भ कर दिया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि कल तक दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जायेगा। उन्होने कहा कि मनाली और लाहौल प्रशासन मिलकर रोहतांग दर्रे के आर पार फंसे लोगों को सुरक्षित आर पार करवायेंगें। कृषि मंत्री ड़ॉ राम लाल मार्कण्डे ने कुछ विपक्ष के नेता ने अभी से रोहतांग दर्रे पर अपनी राजनीति करने लगे हैं और अभी से हवाई सेवा की मांग कर रहे हैं ।

बाइट:- ड़ॉ राम लाल मार्कण्डे , कृषि मंत्री।

वीओ:- वंही मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीआरओ के जवानों के द्वारा रोहतांग बहाली का कार्य आरम्भ कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि कल दोपहर तक मार्ग को पूर्ण रूप से वाहनों के लिए बहाल कर दिया जायेगा । उन्होने कहा कि पर्यटकों को अभी दर्रे पर जाने की अनुमति दी जायेगी और दर्रे को फिलहाल स्थनिय लोगों के लिए ही बहाल किया जायेगा । ताकि दर्रे के दोनों और फंसे लोग अपने गंत्वय तक पंहुच सके ।

बाइट:- रमन घरसंगी, मनाली एसडीएम ।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा, मनाली।

9418711004 , 8988288885Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.