ETV Bharat / state

कुल्लू में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ, डीसी ने जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 6:02 PM IST

उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने सोमवार को कुल्लू जिला में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया. सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर उपायुक्त ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबंधित विभागों व हितधारकों को जन-जन को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करना है. उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से अधिक से अधिक वर्चुअल सेमीनार आयोजित करने को कहा है.

सड़क सुरक्षा अभियान
सड़क सुरक्षा अभियान

कुल्लू: उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने सोमवार को कुल्लू जिला में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक चलेगा. इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर करें जागरूक

सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर उपायुक्त ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबंधित विभागों व हितधारकों को जन-जन को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करना है. उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से अधिक से अधिक वर्चुअल सेमीनार आयोजित करने को कहा है.

सोशल मीडिया का करें भरपूर उपयोग

डीसी ने कहा कि कोविड-19 के दौर के बीच मीडिया और सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने संबंधित विभाग को फेसबुक पेज, यू-ट्यूब, वेबेक्स के माध्यम से अधिक से अधिक आबादी तक पहुंचने को कहा सड़क सुरक्षा को लेकर पैम्फलेट लोगों तक पहुंचाने की भी उन्होंने बात कहा हैं.

21 व 22 जनवरी को लोगों को दी जाएगी जानकारी

डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि 20 जनवरी को पैदल यात्रियों, वृद्धजनों, बच्चों व विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक किया जाएगा. 21 जनवरी को ओवर स्पीड के नुकसान और इसके वैधिक प्रभावों बारे जानकारी लोगों को दी जाएगी. 22 जनवरी को भी इसी प्रकार की गतिविधियां की जाएंगी.

कार्यशाला का होगा आयोजन

23 जनवरी को ट्रक, बस व टैक्सी यूनियनों को सम्मिलित करके सड़क सुरक्षा उपायों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस दिन मीडिया के साथ संवाद भी किया जाएगा. 24 जनवरी को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों व मोटर वाहन निरीक्षकों की ओर से विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों व लोगों को नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.

प्रदर्शनियां होंगी स्थापित

उपायुक्त ने कहा किक्क माह के दौरान कलाकार जत्थे जिला के विभिन्न स्थानों में नुड़ व नाटकों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करेंगे. इसके लिए कलाकारों ने पहले ही रिहर्सल कर ली है. उन्होंने कहा कि 25 व 26 जनवरी को पूरी राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर ई. परिवहन प्रणाली, एकल कर व्यवस्था, ईलैक्ट्रिक बसों की शुरूआत, जल परिवहन, रज्जुमार्ग, सड़क सुरक्षा गतिविधियां और हिमाचल प्रदेश में रेलवे नेटवर्क के विस्तार से संबंधित प्रदर्शनियां स्थापित की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.