ETV Bharat / state

भूस्खलन में फंसे वाहनों का वीडियो वायरल, टेंपो ट्रैवलर की छत पर रखे शव को दिखा रहा है चालक

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 3:02 PM IST

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टेंपो ट्रैवलर का चालक प्रशासन से उन्हें निकालने की गुहार लगा रहा है. वीडियो में चालक कह रहा है कि वह लोग कुल्लू-लेह सड़क मार्ग पर भूस्खलन की वजह से रास्ते में ही फंस गए हैं. चालक वीडियो में बता रहा है कि वह काजा में किसी परिचित का शव लेने के लिए गए थे. चालक वीडियो में टेंपो ट्रैवलर की छत पर रखे शव को भी दिखा रहा है.

Photo.
फोटो.

कुल्लू: जिला कुल्लू में 5 दिनों तक मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके चलते जिला प्रशासन ने भी लोगों को एडवाइजरी जारी की है. मनाली ग्राम्फु से काजा सड़क पर भी छोटे-छोटे नालों का जलस्तर बढ़ने के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है.

रेस्क्यू ऑपरेशन से लोगों को सुरक्षित निकाला

बीते गुरुवार ( 10 जून ) को शाम के समय भी भूस्खलन के चलते 30 से अधिक लोग फंस गए थे. चार दिनों पहले भी पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया था. बुधवार रात को लाहौल-स्पीति प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

वायरल हो रहा मदद की गुहार वाला वीडियो

चार दिनों पहले भी इसी सड़क मार्ग पर कुछ वाहन फंस गए थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टेंपो ट्रैवलर का चालक प्रशासन से उन्हें निकालने की गुहार लगा रहा है. वीडियो में चालक कह रहा है कि वह लोग यहां पर फंस गए हैं. चालक वीडियों में बता रहा है कि काजा में किसी परिचित का शव लेने के लिए गए थे. ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द निकाला जाए. चालक सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में टेंपो ट्रैवलर की छत पर रखे गए शव को भी दिखा रहा है.

वीडियो.

4 दिन पुराना है वायरल वीडियो: एसपी मानव

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा का कहना है कि यह वीडियो करीब 4 दिन पुराना है और उसी दिन इन सभी वाहनों को मौके से निकाल दिया गया था. वहीं बीती रात भी सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और सड़क मार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें: BJP कोर ग्रुप की बैठक का तीसरा दिन, शिमला में मंथन का दौर जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.