ETV Bharat / state

वायुसेना की हेलीकॉप्टर से गाड़ा पारली पंचायत में पहुंचाया गया राशन, 5 अगस्त तक कुल्लू जिले में सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:48 PM IST

कुल्लू जिले के गाड़ा पारली पंचायत में आज वायुसेना की हेलीकॉप्टर से राशन पहुंचाया गया. वहीं, खराब मौसम को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को 5 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. (Kullu School college will closed till August 5)

Etv Bharat
Etv Bharat

कुल्लू: मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए जिला कुल्लू में 5 अगस्त तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालय 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे. वहीं, हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऊंचे पहाड़ों पर फंसे भेड़ पालकों और गाड़ा पारली पंचायत में लोगों के लिए राशन पहुंचाया गया. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.

Kullu School college will closed till August 5
गाड़ा पारली पंचायत में पहुंचाया गया राशन

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालय 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे. शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय जिले में लगातार मौसम खराब रहने के कारण लिया गया है. उन्होंने कहा जिले में बीते दिनों भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई सड़कें और पुल बाधित हैं. आज भी जिले के बहुत से ग्रामीण सड़कें बाधित है और कई नालों व खड्डों पर पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिनकी मरम्मत और बदलने का काम चल रहा है. जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालय 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे.

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कुल्लू जिले के दूरदराज क्षेत्रों में रविवार दूसरे दिन भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा राशन सामग्री पहुंचाई गई. उन्होंने कहा आज जिले के दूरस्थ लाहुली थाच में भेड़ पालको व गाड़ा पारली में वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा 31 क्विंटल राशन पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि लाहुली थाच में भेड़ -बकरियों की देख रेख कर रहे भेड़ पालको ने जिला प्रशासन से आग्रह किया था कि लाहुली थाच में भेड़ पालको के पास राशन खत्म होने की कगार पर है. रास्ते बाधित होने के कारण यहां तक खाद्य सामग्री ले जाना कठिन है.

भेड़ पालको ने प्रशासन से चौपर से खाद्य सामग्री पहुंचाने का आग्रह किया था. जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के माध्यम से वायुसेना के अधिकारियों से राशन सामग्री पहुंचाने का आग्रह किया था. बीते दिन भी वायुसेना ने लाहुली थाच में खाद्य सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया गया था, लेकिन मौसम खराब रहने के कारण सफलता नहीं मिल पाई थी. आज वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने सुबह के समय लाहुली थाच के लिए राशन के साथ उड़ान भरी और भेड़ पालको को राशन सामग्री पहुंचाने में सफल रही.

उन्होंने बताया एक अन्य उड़ान भर कर जिले की दूर दराज गांव शेंशर में भी खाद्य सामग्री भेजी गई. जो साथ लगती उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लोगों को वितरित की जाएगी. ताकि लोगों को राशन की कोई कमी न हो. जिले में भारी वर्षा के कारण बाढ़ व भूस्खलन से इन दूर दराज क्षेत्रों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. डीसी ने वायुसेना के अधिकारियों का आपदा की इस घड़ी में सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon: मानसून में अब तक ₹5657 करोड़ का नुकसान, प्रदेश में अभी भी 400 से ज्यादा सडकें बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.