ETV Bharat / state

कुल्लू में बारिश व बर्फबारी से फसलों को मिली संजीवनी, किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:44 PM IST

Snowfall in kullu
फोटो

कुल्लू में लंबे समय के बाद जहां निचले इलाकों में जमकर बारिश हुई तो वही खेत वहीं खेतों में भी इससे नमी लौट आई है, जिससे किसानों के चेहरों पर भी रौनक नजर आ रही है. बारिश के चलते गेहूं के खेतों में भी नमी लौट आई है.

कुल्लूः जिला कुल्लू में लंबे समय के बाद जहां निचले इलाकों में जमकर बारिश हुई तो वही खेत वहीं खेतों में भी इससे नमी लौट आई है, जिससे किसानों के चेहरों पर भी रौनक नजर आ रही है. बीते माह से जिला कुल्लू में बारिश नहीं हुई थी और बारिश ना होने के चलते गेहूं की फसल खराब हो रही थी. अब हुई बारिश के चलते गेहूं के खेतों में भी नमी लौट आई है. वहीं, ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात के चलते ग्लेशियरों को भी संजीवनी मिली है, जिससे आने वाले गर्मियों के मौसम में लोगों को पेयजल की दिक्कतों से नहीं जूझना होगा.

फसल के बेहतर होने की जताई संभावना

घाटी के किसानों का कहना है कि सोमवार को हुई बारिश से गेहूं के अलावा मटर लहसुन व प्याज की खेती को भी अब संजीवनी मिली है. ऐसे में आने वाले दिनों में अब फसल के बेहतर होने की संभावना भी बनी हुई है.

वीडियो

गौर है कि जिला कुल्लू में किसानों के द्वारा कई हेक्टेयर भूमि में लहसुन, प्याज, मटर व गेहूं की बिजाई की गई है, लेकिन समय पर बारिश न होने के चलते यह फसलें खराब होने की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन अब बारिश होने से अच्छी फसल की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: सफलता के शिखर पर चंबा की शिखा, एचएएस परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार का मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.