ETV Bharat / state

Kullu: अवैध कब्जों पर PWD का एक्शन शुरू,अतिक्रमण न हो दोबारा इसलिए किया जा रहा दीवारों का निर्माण

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 1:11 PM IST

कुल्लू में सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर कब्जा करने वालों पर अब लोक निर्माण विभाग (Illegal Encroachments from Kullu to Bhuntar) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रामशिला से भुंतर तक लोक निर्माण विभाग अवैध कब्जों को चिन्हित उसे हटाया जा रहा है. जानें क्यों बनाई जा रही दीवारें

Illegal occupation of road side from Kullu to Bhuntar
कुल्लू से भुंतर तक सड़क किनारे अवैध कब्जा

कुल्लू: सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर कब्जा करने वालों पर अब लोक निर्माण विभाग (Illegal Encroachments from Kullu to Bhuntar) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रामशिला से भुंतर तक लोक निर्माण विभाग अवैध कब्जों को चिन्हित कर हटाया जा रहा है. वहीं, दोबारा से लोग भूमि पर कब्जा न करें, इसके लिए भी वहां पर छोटी-छोटी दीवारों का निर्माण किया जा रहा.लोक निर्माण विभाग ने पिरडी से बदाह में कब्ज हटाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.

इसके तहत अभी तक 1 दर्जन से अधिक कब्जे वाली भूमि से कब्जा (Illegal Encroachments in Kullu) हटाकर और वहां पर नालियां और छोटी दीवार बनाने का काम किया जा रहा है. बीते दिनों कब्जा हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक की थी. बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रथम चरण में भुंतर से रामशिला, रामशिला से मनाली तक एनएच के किनारे से अस्थायी और स्थायी तौर पर अवैध तरीके से निर्मित किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा.

भुंतर तक सड़क किनारे अवैध कब्जे को हटाने का काम जारी.

इसके बाद जिले के अन्य भागों में भी इस अभियान को चलाया जाएगा. वहीं, रामशिला से मनाली तक एनएच किनारे से रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडरों के लिए निर्मित किए अस्थायी ढांचे भी हटाए जाएंगे. इसके लिए एनएचएआई के अधिकारी पहले रिवर राफ्टिंग (River Rafting in Kullu) और पैराग्लाइडरों (Paragliding in kullu) से कब्जे को हटाने की बात करेंगे. इसके बाद तीन दिन के भीतर ऐसे ढांचों को हटाया जाएगा. अगर इसके बावजूद अवैध कब्जा धारक नहीं मानते हैं, तो इस पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता केके शर्मा ने बताया कि अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कुछ जगह सड़क किनारे पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी रास्ता बनाया जाएगा. क्योंकि यहां पर लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी आती है. ऐसे में पहले अवैध कब्जों को हटाया जाएगा और उसके बाद सड़क किनारे पैदल चलने के लिए रास्ते की व्यवस्था की जाएगी. जिसके लिए लोक निर्माण विभाग की टीम काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.