ETV Bharat / state

मनाली मॉल रोड पर सिख कलाकारों ने दिखाया हैरतअंगेज करतब, सभी ने की प्रशंसा

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 5:38 PM IST

मनाली के मॉल रोड पर आज सिख कलाकारों द्वारा कई हैरतअंगेज करतब दिखाए गए. जिसे देखकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों के होश उड़ गए और मॉल रोड पर घंटों भीड़ जुटी रही. (Punjabi artists perform Gatka on manali mall road)

Punjabi artists perform Gatka on manali mall road.
मनाली विंटर कार्निवल में गतका.

मनाली मॉल रोड पर सिख कलाकारों ने दिखाया हैरतअंगेज करतब.

मनाली: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में जहां इन दिनों विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. तो वहीं, शाम के समय मनाली के रामबाग में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा मॉल रोड में भी दोपहर के समय कलाकार अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. (Manali Winter Carnival 2023) (Punjabi artists perform Gatka on manali mall road)

ऐसे में मनाली मॉल रोड में पंजाब के पटियाला से आए कलाकारों के द्वारा गतका कला का प्रदर्शन किया गया. इस कला को देखकर सभी लोगों ने दांतो तले उंगली दबा दी और गतका का प्रदर्शन देख हर कोई इस कला का दीवाना भी हो गया. इस गतका टीम में मौजूद कलाकारों के द्वारा गतका के कई हैरतअंगेज करतब दिखाए गए. जिसकी मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा प्रशंसा भी की गई.

टीम में शामिल कलाकार हरदीप का कहना है कि वे बीते कई सालों से विंटर कार्निवल के दौरान गतका का प्रदर्शन करने के लिए यहां पर आते हैं और कार्निवल कमेटी के द्वारा भी उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है. उन्होंने कहा कि सिख धर्म में गतका कला एक युद्ध कला है और अब कई जगह पर इस कला का भी प्रदर्शन मनोरंजन के तौर पर किया जाता है. उन्होंने बताया कि गतका एक सिक्खों की पारंपरिक युद्ध कला है.

वर्तमान में भी सिक्खों के धार्मिक उत्सवों में इस कला का शस्त्र संचालन प्रदर्शन किया जाता है. पंजाब सरकार ने इस भारतीय मार्शल आर्ट 'गतका' को खेल की मान्यता प्रदान कर दी है. गतका अब एक खेल या तलवारबाजी प्रदर्शन कला के रूप में लोकप्रिय है और अक्सर सिख त्योहारों के दौरान दिखाया जाता है. पर्यटकों ने भी गतका प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की खूब प्रशंसा की.

मनाली विंटर कार्निवल में रक्तदान शिविर- मनाली विंटर कार्निवल के दौरान शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय शमशेर ठाकुर को समर्पित किया गया. स्वर्गीय शमशेर ठाकुर ने दर्जनों बार रक्तदान कर मरीजों की मदद की. ऐसे में इस दौरान इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर प्रेस क्लब कुल्लू व मनाली के सदस्यों ने शमशेर ठाकुर को श्रद्धांजलि प्रदान की. शिविर में एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे. तो वहीं, समाजसेवी अमिता ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही. (Blood Donation Camp at Manali Winter Carnival) (Gatka on manali mall road )

ये भी पढ़ें: Mahanati in Winter Carnival: चौथे दिन भी महिलाओं ने डाली 'महानाटी', आज कार्निवल का अंतिम दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.