ETV Bharat / state

हुड़दंगी पर्यटकों पर सख्त हुई कुल्लू पुलिस, हथियार मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 3:21 PM IST

हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों पर अब प्रदेश की पुलिस सख्त हो गई है. शांत राज्य हिमाचल में पर्यटकों के द्वारा किए जा रहे उत्पात को लेकर अब प्रदेश पुलिस के द्वारा हर जगह नाके स्थापित किए गए हैं. अगर किसी भी पर्यटक के वाहन से डंडा तलवार या कोई हथियार बरामद किया जाता है तो उन पर तुरंत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. पर्यटक के वाहन से डंडा तलवार या कोई हथियार बरामद होने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

Kullu Police News, कुल्लू पुलिस न्यूज
फोटो.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों पर अब प्रदेश की पुलिस सख्त हो गई है. बीते कुछ दिनों से पर्यटकों के द्वारा पुलिस के साथ जहां मास्क न पहनने को लेकर बहस करने के मामले सामने आते रहे तो वहीं, कुछ जगहों पर हथियार लेकर भी पर्यटकों ने खूब उत्पात मचाया.

शांत राज्य हिमाचल में पर्यटकों के द्वारा किए जा रहे उत्पात को लेकर अब प्रदेश पुलिस के द्वारा हर जगह नाके स्थापित किए गए हैं. अगर किसी भी पर्यटक के वाहन से डंडा तलवार या कोई हथियार बरामद किया जाता है तो उन पर तुरंत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली (Manali) के माल रोड पर भी बीती रात के समय पर्यटकों के द्वारा तलवारे लहराई गई और स्थानीय लोगों पर भी हमला किया गया. शांत कुल्लू जिला में इस तरह की हरकत को देखकर जहां बाहरी राज्यों से घूमने आए अन्य सैलानी हैरान रह गए तो वहीं, स्थानीय लोगों के दिलों में भी डर बैठ गया.

इससे पहले भी बंजार के तीर्थन घाटी में हरियाणा के कुछ पर्यटकों ने स्थानीय युवक पर हमला बोल दिया था और उसके बाद स्थानीय युवकों ने भी मिलकर पर्यटकों की खूब पिटाई की थी. मारपीट का कारण सिर्फ इतना था कि स्थानीय युवक ने पर्यटकों को नदी में किसी भी प्रकार का कचरा डालने से रोका था और पर्यटक बस इस छोटी सी बात को लेकर ही भड़क गए थे.

वीडियो.

मनाली में भी पंजाब के पर्यटकों ने सिर्फ इस बात पर तलवारें निकाल ली कि उन्हें एक टैक्सी चालक के द्वारा बीच सड़क में खड़ी की गई गाड़ी को साइड हटाने के लिए कहा था. सिर्फ इतनी सी छोटी सी बात को लेकर हथियारों को लहराना एक सभ्य समाज के बीच अभद्रता को दर्शाता है.

इन सब घटनाओं को रोकने के लिए कुल्लू पुलिस (Kullu Police) के द्वारा बजौरा भी एक नाका स्थापित किया गया है और यहां पर हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस के जवान खासकर युवा पर्यटकों को रोक रहे हैं और घूमने की जगह के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) प्रमुख से मिले आदेशों के बाद अब कुल्लू में भी नाका लगा दिया गया है. फिलहाल अभी तक पर्यटकों की गाड़ी से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन अगर कोई हथियार या अन्य प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद होती है तो कुल्लू पुलिस पर्यटकों पर मामला भी दर्ज करेगी.

पुलिस महकमें की मानें तो इस प्रकार की वारदातें आने वाले समय में भी हुई तो हुड़दंगी सैलानियों पर प्रदेश में एंट्री जैसा बैन लगाने के बारे में भी विचार हो सकता है. पर्यटकों की इन हरकतों के बाद जिला कुल्लू के पर्यटन कारोबारी भी सकते में हैं तो अन्य संगठन व स्थानीय लोगों ने भी ऐसे हुड़दंग मचाने वाले ऐसे सैलानियों पर आजीवन बैन लगाने की मांग करनी आरंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें- गूगल पर दिए गए नंबरों पर ना करें भरोसा, आप हो सकते हैं ठगी का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.